Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, बताई यह वजह
Bageshwar Dham News: खजुराहो। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने जान से मारने की धमकी दी है। माना जा रहा है कि यह धमकी धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान की वजह से है जिसमें उन्होंने कहा था कि हरिहर मंदिर में भी अभिषेक और रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए। सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया है, जिसके बाद काफी बवाल मच गया है।
कट्टरपंथी ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री को जब चाहे, मार देंगे
सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham News Pramukh Dhirendra Krishan Shastra) को पंजाब आने की चुनौती दी है। उसने कहा कि एक संत ने बयान दिया है कि हम हरिहर मंदिर में पूजा और अभिषेक करेंगे तो मैं उनसे कहता हूं कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और चाहे जैसे मर्जी, उन्हें मार डालेंगे। एक बार वो यहां आए तो सही।
बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग
इस पूरे मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर परवाना को गिरफ्तार करने और राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। हाल ही पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम आयोजित किया गया था। इसी समागम के दौरान मंच से परवाना ने बागेश्वर धाम प्रमुख (Bageshwar Dham News) को धमकी दी थी।
पंजाब, हरियाणा के डीजीपी को भी शिकायत दी
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की धमकी का कड़ा विरोध किया। शांडिल्य ने कहा कि बरजिंदर परवाना को 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। इस बारे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को शिकायत भी भेजी है। शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर वह इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे।
यह भी पढ़ें