मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Beer Party School: शिक्षा के मंदिर में केक काटकर उड़ाई बियर, वीडियो वायरल

Beer Party School: रीवा। मऊगंज जिले के शासकीय महाविद्यालय मे बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ छात्र-छात्राएं क्लासरूम में केक काटने के बाद बियर उड़ाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। बर्थडे पार्टी...
05:36 PM Feb 12, 2025 IST | Pushpendra

Beer Party School: रीवा। मऊगंज जिले के शासकीय महाविद्यालय मे बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ छात्र-छात्राएं क्लासरूम में केक काटने के बाद बियर उड़ाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो में कॉलेज की टीचर साथ मे नजर आ रही हैं।

स्कूल में बियर पार्टी

वीडियो मे छात्राएं क्लासरूम में इस तरह से बियर उड़ाकर जश्न मनाने को गलत भी बोल रही हैं। लेकिन उनके मना करने के बाद भी छात्र बियर उड़ाई जा रही है और पूरा वीडियो महाविद्यालय के एक क्लास रूम का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे यह वीडियो मऊगंज जिले के शासकीय महाविद्यालय हनुमना का है। इसमें बियर के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मना रहे छात्रों में कुछ छात्र संगठन के भी सदस्य बताए जा रहे हैं।

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में छात्र के काटते ही बियर उड़ाते हैं और उन्हें वहां मौजूद टीचर के द्वारा बियर उड़ानें से मना भी नहीं किया जा रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं एवं अटकलो का दौर जारी है। वायरल वीडियो में अभी तक महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा किसी भी प्रकार कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि विद्या के मंदिर में इस तरह के काम करना क्या शोभा देता है?

(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MPPSC में बड़ा घोटाला! इंटरव्यू में धांधली का आरोप, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

Public Problem Resolution Camp: सिंधिया की जन समस्याएं निवारण शिविर में महीनों से जूझ रहे लोगों को मिनटों में मिल रहा लाभ

Tags :
beer party in school by studentsBeer Party SchoolBeer was consumed by cutting the cakeLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmauganj newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRewa NewsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजवीडियो वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article