मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

controversial statement of MLA : शिकायत सुनने से पहले विधायक ने कहा- पहले खाओ अपने बच्चों की कसम

controversial statement of MLA सिंगरौली। मध्य प्रदेश में जनता ने नेताओं पर भरोसा कर प्रचंड जीत दिला दी, लेकिन नेताओं को जनता पर भरोसा नहीं है। तभी तो देवसर के विधायक राजेंद्र मेश्राम के पास जब लोग अपनी शिकायत लेकर...
01:17 PM Jun 20, 2024 IST | Ranjan Ravi

controversial statement of MLA सिंगरौली। मध्य प्रदेश में जनता ने नेताओं पर भरोसा कर प्रचंड जीत दिला दी, लेकिन नेताओं को जनता पर भरोसा नहीं है। तभी तो देवसर के विधायक राजेंद्र मेश्राम के पास जब लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो विधायक ने कहा पहले खाओ अपने बच्चों की कसम। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं

विधायक बोले-खाओ अपने बच्चों की कसम

दरअसल देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि जब उनके पास एक शिकायतकर्ता सचिव की शिकायत लेकर  पहुंचता है तो विधायक जी कहते हैं कि झूठ तो नहीं बोल रहे हो। विधायक जी इतने पर भी नहीं रूके। उन्होंने कहा कि पहले अपने बच्चों की कसम खाओ ।

सचिव पर रिश्वत मांगने का था आरोप

पूरा मामला तब का है जब सिंगरौली के गोडबहरा में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय एक पीड़ित विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंच गया। उसकी  शिकायत थी कि सचिव ने पेंशन में नाम जुड़वाने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की है। तब विधायक ने  शिकायतकर्ता को भरी सभा में बुलाकर कहां कि सच बोलना झूठ मत बोलना इतना ही नहीं विधायक जी को शिकायतकर्ता पर भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि ''पहले अपने बच्चों की कसम खाओ तब मैं मानूंगा कि तुम सच बोल रहे हो.''

विधायक के व्यवहार से लोग दुखी

विधायक जी के इस व्यवहार से दुखी शिकायतकर्ता ने कहा है कि सचिव पर कार्रवाई के बजाए विधायक जी उल्टे बच्चों की कसम खाने को कहते हैं। ऐसे में उनसे न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि विधायक जी ने सचिव से मामूली पूछताछ भी की। बताते चलें कि विधायक ने अपने कार्यालय पर बाकायदा बोर्ड लगवा दिया है, जिस पर लिखा है कि बताएं यह सेवक आपकी क्या सेवा कर सकता है । अब चर्चा इस बात की हो रही है कि विधायक जी हर बात पर बच्चों की कसम खिलाएंगे तो उनके पास शिकायत लेकर कौन जाएगा? हम यह भी बताते चलें कि एमपी फर्स्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।  

यह भी पढ़ेंः Amarwada Assembly By Election : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव- बैलगाड़ी से नामांकन दाखिल करने पहुंचे GGP प्रत्याशी देव रावेन

यह भी पढ़ेः Fake NCERT Books Sold In Indore : इंदौर में NCERT की नकली किताबें छापकर बेचीं, जांच कर रही कमेटी, कैसे करें असली की पहचान ?

Tags :
controversial statement of MLADevsar MLA StatementMadhya Pradesh Latest NewSingrauli News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article