VD Sharma In Khajuraho: अटल जी का सपना पूरा करने बुंदेलखंड आ रहे पीएम मोदी - वीडी शर्मा
VD Sharma In Khajuraho: खजुराहो। 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी खजुराहो पहुंच रहे हैं। इसके पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज सुबह 11 बजे खजुराहो पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्ट से सीधे वह निजी होटल गए जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद 12:30 बजे खजुराहो नगर परिषद पहुंचे।
यहां उन्होंने आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उनके साथ प्रदेश सरकार में मंत्री दिलीप अहिरवार, संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, विधायक अरविंद पटेरिया एवं ललिता यादव, जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम व जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
इसके बाद उन्होंने खजुराहो मेला ग्राउंड कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ किया। फिर खजुराहो फैसिलिटी सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों की संभागीय बैठक की। दअरसल, पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत बनने वाले ढोड़न बांध की आधारशिला रखने के लिए खजुराहो आ रहे हैं। इसके तहत शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं में लगा हुआ है।
अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर शिलान्यास
इसके बाद 3:30 पर खजुराहो इंडियन फ्लाइंग अकेडमी के 1 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वीडी शर्मा लगभग 5:00 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बोले कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल जी का सपना केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड की धरती खजुराहो में पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड हरा-भरा और समृध्दशाली बनेगा। इस दिशा में हम जल कलश यात्रा निकालेंगे।
यह भी पढ़ें:
MP Winter News: एमपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर, भोपाल में 3 की मौत, स्कूलों का समय बदला