मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Beggar Free Indore: भीख मांगकर 12 दिन में कमाए 75 हजार, इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने की पहल शुरू

Beggar Free Indore: इंदौर। जिले को भिक्षुक मुक्त करने की दिशा में महिला बाल विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 भिक्षुओं को पकड़ा है।
07:37 PM Dec 12, 2024 IST | Sandeep Mishra

Beggar Free Indore: इंदौर। जिले को भिक्षुक मुक्त करने की दिशा में महिला बाल विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 भिक्षुओं को पकड़ा है। इसमें से एक महिला ने भिक्षा वृत्ति करते हुए करीब 12 दिन में करीब 75 हजार रूपए इकट्ठा कर लिए थे। इसे महिला बाल विकास विभाग ने उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा। आइए जानते हैं आखिर इंदौर भीख मांगने वालों को के जीवन को किस तरह से बदलने वाला है?

भिखारियों से मुक्त होगा इंदौर

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त करने के अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में महिला बाल विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में करीब 14 अलग-अलग टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास भिक्षा वृत्ति करने वाले लोगों को पड़कर सेवा धाम आश्रम उज्जैन भेज रही है। कलेक्टर आशीष के आदेश के बाद महिला बाल विकास की टीम ने सुबह आठ बजे से कार्रवाई शुरू की और शहर के विभिन्न इलाकों में भिक्षा वृत्ति कर रहीं महिलाओं के अलावा कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों को भी पकड़ा।

उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भेजा

सभी को कलेक्टर के आदेश पर उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भेजा गया। इसी दौरान महिला बाल विकास विभाग की टीम को राजवाड़ा के समीप शनि मंदिर पर भीख मांगते हुए एक महिला मिली। इसकी जांच करने पर उसकी साड़ी के भीतर छुपा कर रखे गए 75 हजार से ज्यादा की रकम भी इस टीम ने बरामद की। परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने करीब 12 दिन में भिक्षा वृत्ति कर यह राशि इकट्ठा की थी।

महिला इंदौर के पालदा इलाके की रहने वाली है। इसके अलावा शहर में कुछ ऐसे परिवार भी हैं जो 7 से 8 बार भिक्षा वृत्ति करने के चलते पकड़े जा चुके हैं और वह लगातार भीख मांगने के पेशे से ही जुड़े हुए हैं। फिलहाल सभी भिक्षुओं को उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में भेजा गया है। यहां उनकी काउंसलिंग करा कर उन्हें भिक्षा वृत्ति छोड़कर समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Damoh Dalit Dulha: दलित दूल्हे को बग्गी पर बिठाना बग्गी वाले को पड़ा महंगा, दबंगों ने कर दी पिटाई

ये भी पढ़ें: मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद भोपाल पहली बार आएंगे PM मोदी, भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

Tags :
Beggar free campaign in IndoreBeggar Free IndoreCollector Ashish Singhcounseling of beggarsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSeva Dham Ashram Ujjainइंदौर न्यूजइंदौर में भिखारी मुक्त अभियानएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कलेक्टर आशीष सिंहमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसेवा धाम आश्रम उज्जैन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article