मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Bicycle Theft: साइकिल चोरी में इतना बड़ा बवाल, देसी बम से हमले में 4 घायल

Betul Bicycle Theft बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में साइकिल चोरी विवाद में विस्फोटक से घर पर विस्फोटक से हमला का गंभीर मामला सामने आया है। इस धमाके में 2 महिला समेत 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें...
08:23 AM Aug 12, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul Bicycle Theft बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में साइकिल चोरी विवाद में विस्फोटक से घर पर विस्फोटक से हमला का गंभीर मामला सामने आया है। इस धमाके में 2 महिला समेत 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला क्या जानकर दंग रह जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर के सिलपटी गांव के ही हितेंद्र चौरे की साइकिल चोरी हो गई थी। इसके बाद से पीड़ित परिवार के साथ हितेंद्र का विवाद चल रहा है। जब पुलिस में शिकायत की तो घटना में घायल लोगों ने साइकिल लौटाने की बात कही थी। इसके बाद बसंत नामक युवक ने साइकिल को रास्ते में फेंक कर देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद रविवार (11 अगस्त) रात 8 से 9 बजे के बीच बसंत ने हितेंद्र चौरे के घर पर विस्‍फोटक सामग्री से हमला कर दिया।

धमाके में 2 महिला समेत 4 लोग घायल

घर की छत पर विस्‍फोट होने से घर में मौजूद 2 महिला सहित 4 लोग घायल हुए हैं। धमाके में घायलों को उनके परिजनों ने फौरन शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। फिलहाल सभी घायलों का शाहपुर अस्पताल में इलाज जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पीड़ितों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

पीड़ित परिवार का आरोप है कि शाहपुर पुलिस भैंसदेही में मुख्य के लिए आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते फिलहाल मौके पर नहीं पहुंची है। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है।

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: क्या डिप्रेशन की वजह से की पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या या फिर है कोई और वजह?

ये भी पढ़ें: Bhind Crime News: मिठाई बेचने वाले ने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास, फिर ऐसे खुली पोल

 

Tags :
Betul Bicycle TheftBetul Crime NewsBetul Hindi NewsBetul Latest NewsBetul newsBetul PoliceCrime in BetulExplosive attackMadhya Pradesh Hindi Newsmp firstMP Latest NewsMP newsShahpur Police

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article