मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Bus Accident: बैतूल-भोपाल हाईवे पर सवारियों से भरी बस पलटी, 28 यात्री घायल, कई जिला अस्पताल में भर्ती

Betul Bus Accident बैतूल: नागपुर से भोपाल जा रही निजी कंपनी की यात्री बस बैतूल-भोपाल हाईवे पर भौरा के पास पलट (Bus Overturned on Betul-Bhopal Highway) गई। इस हादसे में 28 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को शाहपुर...
11:53 AM Nov 10, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul Bus Accident बैतूल: नागपुर से भोपाल जा रही निजी कंपनी की यात्री बस बैतूल-भोपाल हाईवे पर भौरा के पास पलट (Bus Overturned on Betul-Bhopal Highway) गई। इस हादसे में 28 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को शाहपुर और बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच (Betul Road Accident) कर जांच शुरू कर दी है।

बैतूल में सवारियों से भरी बस पलटी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब ढाई बजे भोपाल ट्रेवल्स की बस भोपाल हाईवे पर भौरा के पास धपाड़ा जोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में 32 यात्री सवार थे। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक मोड़ पर ड्राइवर बस से नियंत्रण (Betul Bus Accident)  खो बैठा, जिसके चलते बस झोंका खाकर पलट गई। इस हादसे में करीब 28 यात्री घायल हुए हैं, इनमें से 20 यात्रियों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि यात्रियों 8 को बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तेज आवाज के साथ हाईवे पर पलटी बस

वहीं, बस में यात्रा कर रहे ई एम टी महेश झलिये (Betul Bus Accident ) ने बताया, "जिस समय बस हादसे का शिकार हुआ, उस वक्त बस में सवार सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। जोर की आवाज के साथ जब बस पलटी तो बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। फिलहाल क्रेन की मदद से बस को हाईवे से हटा (Bus Overturned on Betul-Bhopal Highway) दिया गया है।वहीं, घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Narcotic Injections Seized: कुख्यात नशे का सौदागर महेश को पुलिस ने दबोचा, 11 लाख रुपए के 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद

ये भी पढ़ें: Cheater Lover Arrested: पहले प्रेम जाल में फसाकर बनाए जिस्मानी संबंध, शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव, आरोपी फरदीन गिरफ्तार

Tags :
Accident in BetulBetul Bhopal highwayBetul Bhopal highway AccidentBetul Bus AccidentBetul Road AccidentBus Accident in BetulBus Overturned on Betul Bhopal HighwayNagpur to Bhopalबैतूल भोपाल हाईवेबैतूल में बस एक्सीडेंटबैतूल में बस पलटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article