Betul Car Crushed Child: कार चालक ने मासूम को कुचला, फिर जो हुआ उसे जान रह जाएंगे दंग

Betul Car Crushed Child बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक चालक ने साइकिल पर बैठे मासूम बच्चे को कुचल दिया। हैरानी की बात यह है कि छोटा बच्चा दर्द से तड़पता...
betul car crushed child  कार चालक ने मासूम को कुचला  फिर जो हुआ उसे जान रह जाएंगे दंग

Betul Car Crushed Child बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक चालक ने साइकिल पर बैठे मासूम बच्चे को कुचल दिया। हैरानी की बात यह है कि छोटा बच्चा दर्द से तड़पता रहा, लेकिन कार चालक ने उसका हाल जानने की जहमत नहीं उठाई और घटना के बाद मौके फौरन फरार (Betul Heat And Run Case) हो गया। दिल दहला देने वाले इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइकिल सवार मासूम को कार चालक ने कुचला

बैतूल जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज (Betul Car Crushed Child) सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मासूम बच्चा अपने घर के सामने अपनी साइकिल लेकर खड़ा है। इसी दौरान एक कार चालक अपनी कार को रिवर्स लेकर लेफ्ट साइड से निकलने के लिए बच्चे के सड़क से हटने का इंतजार करता दिख रहा है। लेकिन, जब बच्चा सड़क से नहीं हटता है तो कार चालक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया।

सीसीटीवी आया सामने

बता दें कि शाम के वक्त 5 वर्षीय सारांश यादव घर के सामने साइकल चला रहा था। इसी दौरान वहां एक कार चालक आया रिवर्स लेकर अपने परिवार को कार में बैठाया। इसके बाद कार चालक कुछ दे तक सड़क पर साइकल लेकर खड़े बच्चे के हटने का इंतजार करता रहा, लेकिन जब बच्चा नहीं हटा तो कार चालक उसे कुचलते (Betul Car Crushed Child) हुए आगे बढ़ गया। कार के पहिये में कुछ दूर उसकी साइकिल भी फंस कर चली गई। उसके बावजूद भी कार चालक नहीं रुका और मौके से फरार हो गया।

आरोपी कार चालक की तलाश में पुलिस

बैतूल कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कार चालक ने साइकिल पर बैठे मासूम को कुचल दिया। घटना के कुछ क्षण बाद मासूम फिर से उठा, लेकिन चोट अधिक लगने के कारण बच्चा फिर से गिर गया। घटना के बाद परिजन उसे फौरन अस्पताल ले गए और घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लेगी।"

ये भी पढ़ें: नशे के सौदागरों का हौसला बुलंद! पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, बदमाशों ने जान से मारने की दी धमकी

ये बी पढ़ें: Dewas News: पटाखे के बारूद से बंदूक बनाकर खेलना पड़ा महंगा, शरारत ने ले ली जान

Tags :

.