Betul City News: बैतूल में ‘पुष्पा 2’ के दर्शकों के बीच झगड़ा, चाकू लहराने वाले युवक की गिरफ्तारी
Betul City News: बैतूल।मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 देख रहे दर्शकों के बीच विवाद का एक और मामला सामने आया है। सारणी क्षेत्र के कांतिशिवा टॉकीज में रविवार रात फिल्म का अंतिम शो देखने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक युवक ने चाकू निकालकर दूसरे गुट पर हमला करने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसे शुरू हुआ पूरा मामला
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सारनी के सिनेमा हॉल में दो गुटों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई थी। ये दोनों गुट अब कांतिशिवा टॉकीज में भिड़ गए। आपसी विवाद से शुरू हुए इस झगड़े में दोनों गुटों से जुड़े युवकों ने चाकू निकाल लिए। बताया जा रहा है कि सीट पर पैर रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसी बात पर सामने बैठे आठ-दस नशेड़ी युवकों ने चाकूबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया, बाकी की तलाश जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने चाकू पकड़े हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है, बाकी युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता युवक के बयान लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। तीन दिन पहले इसी सिनेप्लेक्स की बैतूल ब्रांच में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। इस पूरे मामले पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने टॉकीज में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर आरोप हैं।
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला