Betul City News: पत्थर चोरी के शक में परिवार का समाज से बहिष्कार का फैसला, शादी में आए लोगों पर भी लगाया जुर्माना
Betul City News: बैतूल। बैतूल में एक पत्थर चोरी के शक में एक परिवार को समाज की पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार का फैसला सुना दिया। फैसले के तहत इस परिवार के घर कोई नहीं आएगा और ये परिवार भी समाज के लोगों के घर नहीं जा सकेंगे। जिसके चलते परिवार के लोग परेशान है। वही डर के कारण परिवार वाले इसकी शिकायत भी नहीं कर पा रहे है। इतना ही नही परिवार में आयोजित बेटी की शादी में गांव के सिर्फ 4 लोग पहूंचे तो पंचायत ने उन 4 लोगों पर भी जुर्माना लगा दिया। अब परिवार न्याय पाने की रह देख रहा है।
पीड़ित के भाई की शिकायत पर पंचायत ने की एकतरफा कार्रवाई
मामला बैतूल जिले के शाहपुर थाने के भयावाड़ी गांव का है। जहाँ मनोहरलाल बडिया पर उसके भाई ने एक फर्सी (पत्थर) चोरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद गांव में समाज पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में किसी कारण से मनोहरलाल बडिया शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने ने पंचायत में नहीं पहुंच पाने की सूचना भी दे दी थी।लेकिन पंचायत द्वारा एक तरफा फैसला लेते हुए मनोहरलाल बडिया का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। साथ ही समाज के लोगों को कहा गया कि न तो कोई मनोहरलाल बडिया के घर जाएगा और न तो कोई अपने घर किसी भी कार्यक्रम में उन्होंने बुलायेगा। जो कोई भी फैसले के खिलाफ जाएगा उस पर भी कार्रवाई की जाएंगी। जिसके कारण गांव के लोगों ने भी परिवार से दूरी बना ली।
पंचायत बैठाकर लिया निर्णय
मनोहरलाल बडिया ने बताया कि छोटा भाई मुझ पर पत्थर चोरी (Betul City News) का आरोप लगा रहा है। बडिया ने बताया कि मैं करीब 15 - 20 साल पहले पत्थर खरीद कर लाया था लेकिन भाई 4 लोगों को लेकर आया। मैंने कहा कि यही फैसला कर लो लेकिन शाम को पंचायत बुलाई गई। पंचायत नहीं जा पाया जिसकी सूचना भी 4 घंटे पहले ही दे दी थी। इसके बाद भी पंचायत ने उस पर जुर्माना लगाया और कहा कि समाज का कोई व्यक्ति मेरे घर नहीं आएगा और न मैं किसी के घर जाऊंगा, ये फैसला सुनाया। बेटी की शादी में 4 लोग आए थे। उन पर भी 100-100 रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।
घर में चल रही थी शादी की तैयारी और लगा दिया पत्थर चोरी का आरोप
मनोहरलाल बडिया के बेटे ब्रजेश ने बताया कि घर में दीदी की शादी की तैयारी चल रही थी। शादी के पहले पिता जी पर पत्थर चोरी का झूठा आरोप लगा दिया गया। पत्थर हमारा है और घर के सामने ही लगा हुआ है। लेकिन समाज के लोगों ने हमारा सामाजिक बहिष्कार कर दिया। जिसके कारण दीदी की शादी में गांव से कोई नहीं आया। जो 4 लोग आए थे। उन पर भी जुर्माना लगा दिया गया।
(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Betul Oil Limited में बड़ा हादसा, टैंक सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत
Betul Holi Story: अनहोनी के डर से यहां दो दिन पहले मनाते हैं होली