मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Crime News: सगाई के एक दिन पहले युवक की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां

Betul Crime News: बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में एक ऐसा वाकया हुआ कि सभी लोग स्तब्ध रह गए। सगाई के एक दिन पहले युवक की अचानक मौत हो गई।
10:14 PM Jan 26, 2025 IST | Pushpendra

Betul Crime News: बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में एक ऐसा वाकया हुआ कि सभी लोग स्तब्ध रह गए। सगाई के एक दिन पहले युवक की अचानक मौत हो गई। इससे इलाके में माहौल गमगीन हो गया। साथ ही युवक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

सगाई के एक दिन पहले मौत

घर में खुशियों का माहौल था। सब कुछ अच्छा चल रहा था। शादी की तैयारियों के चलते मां-बाप में भी काफी खुशी थी। सभी रिश्तेदारों का फंक्शन में एकजुट होना बाकी रह गया था। इस अच्छी घड़ी में अचानक से बुरी खबर से सभी का मन बैठ गया। सगाई होने (Betul Crime News) वाले युवक की मौत ने सभी को चौंका दिया। परिवार वालों को तो जैसे बहुत बड़ा धक्का लगा। सगाई के एक दिन पहले युवक की मौत ने खुशियों को मातम में बदल दिया।

वॉशरूम से वापस नहीं आया

सलैया निवासी अर्पित वर्मा की सोमवार को सगाई होनी थी। घर में मेहमान आ चुके थे। रविवार दोपहर अर्पित शौचालय गया और काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों के शौचालय का दरवाजा खोलकर देखा। देखा कि अर्पित बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है। परिजन आनन-फानन में उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अस्पताल द्वारा मामले की सूचना घोड़ाडोंगरी पुलिस को दी गई।

आत्महत्या की आशंका

युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घोड़ाडोंगरी पुलिस ने रविवार शाम करीब 4 बजे शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी कि आखिर पूरा मामला क्या है? घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संत कुमार परतेती बताया कि घोड़ाडोंगरी अस्पताल से तहरीर मिली थी। जिस पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान मृतक अर्पित वर्मा 24 साल के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के गले में निशान होने से फांसी की आशंका जताई जा रही है।अर्पित की सोमवार को सगाई होने वाली थी।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shahdol Crime News: ट्रक को लगी कबाड़ी की नजर, दिन दहाड़े गायब हुए ट्रक को कटवा दिया, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Indore Crime News: ससुराल में प्रताड़ना के चलते महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी!, जांच में जुटी पुलिस

Tags :
Betul Crime NewsBetul newsbetul news in hindiCrime NewsGhoradongri NewsSalaiya VillageTop NewsTrending NewsViral PostYoung man dies before engagement

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article