मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Crime: रेप पीड़िता को थाने में घंटों बिठाया, खुद नाचता पूरा पुलिस स्टाफ

Betul Crime: बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल से पुलिस प्रशासन का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां एक तरफ दुष्कर्म पीड़िता शिकायत के लिए थाने में घंटों बैठी रही तो दूसरी ओर पूरा स्टाफ नाच-गाने और ठुमके लगाने में मगन...
06:08 PM Jul 02, 2024 IST | Yashodan Sharma

Betul Crime: बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल से पुलिस प्रशासन का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां एक तरफ दुष्कर्म पीड़िता शिकायत के लिए थाने में घंटों बैठी रही तो दूसरी ओर पूरा स्टाफ नाच-गाने और ठुमके लगाने में मगन रहा। हद तो तब हो गई जब पीड़िता को सुबह से इंतजार करते-करते शाम हो गई, मगर किसी ने भी उसकी एक ना सुनी।

मामला जिले के मुलताई थाना क्षेत्र का है, पीड़िता का आरोप है (Betul Crime) कि उसे थाने में अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की बजाय उल्टा लौटने को मजबूर कर दिया। पूरा पुलिस स्टाफ एसडीओपी एसपी सिंह के रिटायरमेंट का जश्न मनाने में मस्त था। खुद टीआई राजेश सातनकर वर्दी पहनकर सड़क पर ताल से ताल मिला रहे थे।

क्यों दर्ज करवाना चाहती थी FIR

पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद एक युवक ने उसे सहारा दिया। पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इनकार कर फरार (Betul Crime) हो गया। हालांकि, बाद में पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया का कहना है कि वह इस केस पर नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

क्यों नाचती रही पुलिस

बता दें कि सोमवार के दिन मुलताई के एसडीओपी एसपी सिंह रिटायर हुए और मुलताई थाने में उनकी विदाई पार्टी थी। उनको घोड़ी पर बैठाकर ढोल बजाते हुए पूरे शहर में घुमाया। इस दौरान थाने के टीआई राजेश सातनकर (Betul Crime) सहित पूरा स्टॉफ वर्दी पहने सड़कों पर नाचने में मदमस्त हो गया। सबसे पहले इस जश्न में डांस के लिए टीआई आगे आए उसके बाद पूरा स्टॉफ नाचने में मदहोश हो गया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी जारी हुआ जिसे देख बैतूल पुलिस को शर्मसार होना पड़ा। हालांकि एसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: जबलपुर में एकतरफा प्यार में गुफरान ने चाकू से गोदकर की नाबालिग की हत्या, पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें: Indore Crime: महज 200 रुपए के लिए खूनी संघर्ष, चाकू से गोद-गोदकर ली युवक की जान, हिरासत में चार आरोपी

Tags :
Betul Crime NewsBetul newsBetul PoliceBetul Rapemadhya pradeshMP Latest NewsMP newsMP Police

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article