Betul Jail News: जेल में बंद कैदी ने फांसी लगा की आत्महत्या, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में था कैद

एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि युवक पर 2023 में आठनेर थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद वह फरार हो गया था।
betul jail news  जेल में बंद कैदी ने फांसी लगा की आत्महत्या  नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में था कैद

Betul Jail News: बैतूल। बैतूल के जिला जेल में 11 और 12 तारीख के दरमियानी रात एक कैदी ने फांसी लगा ली जिससे जेल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तत्काल जेल प्रबंधन द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई जिसके बाद 12 तारीख की सुबह मृतक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। इस पूरे मामले की जांच द्वितीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा की जा रही है।

नाबालिग के साथ रेप का आरोपी था मृतक

एफएसएल अधिकारी ने बताया कि मृतक संदीप सेमरे ने बाथरूम में पहुंचकर धोती के कपड़े से फांसी लगाई है जिसमें उसके फुटप्रिंट और फिंगरप्रिंट पाए गए हैं। वही एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि युवक पर 2023 में आठनेर थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद वह फरार हो गया था। गत वर्ष 18 दिसंबर 2024 को आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद उसे बैतूल जेल (Betul Jail News) दाखिल किया गया था। जेल दाखिल होने के बाद से ही परिवार वालों ने उससे मिलना छोड़ दिया था जिससे वह परेशान था।

Betul Jail News

छत पर फंदा बनाकर लगा ली थी फांसी

जेल अधीक्षक ने बताया कि पहली गणना के बाद एक कैदी की संख्या कम पाई गई जिसके बाद देखा गया कि संदीप नाम के कैदी ने फांसी लगा ली है। इस पर सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जेल अधीक्षक योगेन्द्र तिवारी के अनुसार बीती रात जिला जेल के बैरक नंबर 2 में बंद बंदी गोलू उर्फ संदीप उर्फ गोटू पिता कामिल (28) निवासी आठनेर ने बैरक के बाथरूम में जाकर वहां बनी लकड़ी की छत में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

घटना की जानकारी आज सुबह मिलने पर अधिकारियों और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई है। मृतक युवक के खिलाफ धारा 366,376,376(3) और पोक्सो को धाराओं में केस दर्ज था और वह इन्हीं मामलों में जेल में कैद किया गया था। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Rajgarh Crime News: पांचवी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, महिला प्रिंसिपल ने दबाया मामला

Tags :

.