मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Local News: 1 जनवरी को जन्म लेने वाली बेटियों को मिले सोने-चांदी के लॉकेट, नया साल बना यादगार

जिला अस्पताल में एक जनवरी को जन्म लेने वाली 12 बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट भेंट किए गए हैं। साथ ही बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी सम्मान किया गया।
05:48 PM Jan 01, 2025 IST | Manoj Deshmukh

Betul Local News: बैतूल। लोग जहां नए साल का जश्न पार्टी करके, मौज मस्ती और नाच गाकर मनाते हैं, वहीं कुछ लोग इस अवसर पर समाज के लिए कुछ खास करके यादगार बना देते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण बैतूल में सामने आया है। यहां हिरानी परिवार और मां शारदा सहायता समिति के द्वारा एक अभिनव और अनूठा कार्य करके नए साल का स्वागत किया गया।

बेटियों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए दिए सोने-चांदी के लॉकेट

मां शारदा सहायता समिति के संरक्षक और एच मार्ट के धीरज हिरानी ने बताया की बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लाने के उद्देश्य से नूतन वर्ष पर जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लाकेट भेंट किए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बेटियों के जन्म पर परिवार में बेटी उत्सव 2025 मनाया जा सके। समाज की सोच के चलते आज भी बहुत से परिवार बेटी के जन्म पर दुख मनाते हैं।

12 बेटियों के साथ उनकी माताओं को भी मिले उपहार

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में एक जनवरी को जन्म लेने वाली 12 बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट भेंट किए गए हैं। साथ ही बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी सम्मान किया गया। धीरज हिरानी ने जानकारी (Betul Local News) देते हुए बताया कि पिछले 11 वर्षों से लगातार हर साल एक जनवरी को जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट बांटे जाते हैं और साथ ही माताओं का भी सम्मान किया जाता है। इस वर्ष भी नया साल समिति द्वारा इसी तरह बनाया गया ताकि यह यादगार रह सकें।

यह भी पढ़ें:

Jyotiraditya Scindia: MP की सियासत में सिंधिया ने चली थी ऐसी चाल, पल भर में गिर गई थी कमलनाथ सरकार, अब BJP में संभाल रहे अहम जिम्मेदारी

MP Police Alert: नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं तो बरतें सावधानी, वरना पुलिस की पैनी नजर से बढ़ जाएगी परेशानी

MP News 2024: जानिए एमपी के लिए 2024 कैसा रहा और क्या-क्या सुर्खियां रहीं खास, डालें कुछ बड़ी खबरों पर सरसरी निगाह

Tags :
betul local newsBetul newsDaughter birth as festivalDhiraj Hiranimaa sharda sahayata samitiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article