Betul Local News: कोचिंग के बहाने नाबालिग बच्चों को पढ़ा रहे थे धर्मांतरण का पाठ, हिंदू सेना ने किया भांडाफोड़
Betul Local News: बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल जिला मुख्यालय के हमलापुर क्षेत्र में धर्मांतरण का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। आदिवासी अंचल में खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र में धर्म सभाएं आयोजित कर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। परन्तु जिला मुख्यालय पर भी मिशनरी सक्रिय है जो आदिवासी एवं गरीब तबके के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसका एक उदाहरण (Betul Local News) आज हमलापुर क्षेत्र में सामने आया जहां कोचिंग सेंटर के बहाने नाबालिग बालक, बालिकाओं का माइंड वाश किया जा रहा है।
#BetulNews :- कोचिंग के बहाने नाबालिग बच्चों को पढ़ा रहे थे धर्मांतरण का पाठ, हिंदू सेना ने किया भांडाफोड़@BetulCollector @BetulProjs @SP_BETUL_ @MPPoliceDeptt @DGP_MP @mohdept @DrMohanYadav51 @BJP4MP #Betul #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MPFirst #BreakingNews…
— MP First (@MPfirstofficial) September 16, 2024
मिशनरीज चला रही हैं धर्मांतरण की पाठशाला
बताया जा रहा है कि इनके अलावा भी मिशनरी संस्थाओं के चलते कई घरों में लोगों ने अपने धर्म के प्रति आस्था छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाना शुरू कर दिया है। घरों में पूजा-पाठ बंद कर लोग प्रार्थना सभा में भरोसा करने लगे हैं। हमलापुर क्षेत्र में लंबे समय से धर्म परिवर्तन को लेकर एक महिला के घर पर बाहरी लोगों का आना-जाना रहता था। वार्डवासियों की सूचना पर राष्ट्रीय हिंदू सेना ने मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस की मदद से धर्मांतरण का भांडा फोड़ने में सफलता प्राप्त की।
राष्ट्रीय हिंदू सेना की सक्रियता से सामने आया सच
राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय सहित अन्य पदाधिकारियों को जब हमलापुर क्षेत्र में बालक-बालिकाओं के धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। राष्ट्रीय हिंदू सेवा के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके से मिशनरी संस्था से जुड़े कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। यहां पर लगभग 15 से 16 वर्ष की आठ बालिकाओं एवं छोटे बच्चों को यहां प्रार्थना कराई जा रही थी। कोचिंग सेंटर के बहाने धर्म परिवर्तन का फंडा अपना रहे लोगों द्वारा बच्चों को अपने निशाने पर लेकर अपने धर्म से विमुख कर अन्य धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की मांग की है।
एक महिला के घर पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल
अब तक मिली जानकारी के अनुसार हमलापुर क्षेत्र में एक महिला के घर में आज सुबह से ही लोग ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को लेकर लोग पहुंच रहे थे। इसके अलावा कुछ महिलाएं एवं बच्चे भी महिला के घर में एकत्रित हो रहे थे। वार्ड वासियों द्वारा हिंदू सेना को इस संबंध में पूर्व में भी सूचना दी गई थी। इसी आधार पर आज हिंदू सेना के पदाधिकारी एवं सदस्य क्षेत्र में रेकी कर रहे थे। जैसे ही इन्हें धर्म परिवर्तन को लेकर पुष्टि हुई, उन्होंने तत्काल गंज पुलिस को सूचना दी गई। सूचना (Betul Local News) मिलते ही गंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एवं महिला सहित अन्य लोग जो घर में प्रार्थना करने के लिए एकत्रित हुए थे, उन्हें भी पुलिस थाने लाया गया। पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: