Betul News: तीन दिनों से लापता मां-बेटा के शव कुएं में तैरते मिले, पुलिस घटना की जांच में जुटी

Betul News: बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले में एक महिला और उसके 28 साल के जवान बेटे का शव कुएं में तैरते पाए गए। बताया गया कि दोनों शराब के आदी थे।
betul news  तीन दिनों से लापता मां बेटा के शव कुएं में तैरते मिले  पुलिस घटना की जांच में जुटी

Betul News: बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल के उड़दन गांव में एक महिला और उसके 28 साल के जवान बेटे का शव कुएं में तैरते पाए गए। बताया जा रहा है कि महिला संगीता और उसका बेटा सीताराम दोनों ही शराब पीने के आदी थे। लेकिन, सीताराम रोजाना शराब के नशे में घर पर हंगामा किया करता था, जिससे माँ-बेटे के बीच जमकर विवाद होना आम बात हो गई थी। ग्रामीणों ने कई बार दोनों को समझाइश भी दी लेकिन वो नहीं समझे।

मां-बेटे का शव बरामद

तीन दिन पहले दोनों के बीच लड़ाई हुई थी, जिसके बाद से दोनों लापता थे। मंगलवार की सुबह गांव के ही अशफाक नाम के ग्रामीण के खेत में बने कुएं में एक महिला का शव दिखाई दिया। कुछ देर बाद एक युवक का शव भी दिखा। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस एसडीआरएफ और एफएसएल टीमों के साथ मौके पर पहुंची। जहां दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। कुएं से एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें सीताराम के कपड़े और मोबाइल मिला।

जांच में जुटी पुलिस

ऐसी संभावना है कि झगड़ा करने के बाद सीताराम घर छोड़कर जा रहा था। हालांकि, दोनों कुएं में कैसे गिरे इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच कर रही है। महिला संगीता की बेटी का कहना है कि उसका भाई सीताराम आत्महत्या नहीं कर सकता था। पुलिस इस बयान को लेकर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Russian Dancer News: अश्लील डांस नहीं करने पर बार मालिक का अमानवीय रवैया, भटकती रशियन डांसर की पुलिस ने की मदद

यह भी पढ़ें: Son Killed Father: पसंद की शादी नहीं कराने पर पिता के खून से रंगे बेटे के हाथ, आरोपी गिरफ्तार

Tags :

.