Betul News: नदी में सुरंग बनाकर कोल माफिया कर रहा कोयले का अवैध उत्खनन, हुई कार्रवाई
Betul News: बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी में नदी के किनारे अवैध कोयला उत्खनन का मामला सामने आया है। इसकी कई बार कलेक्टर को शिकायतें की गईं और लगातार यह क्रम जारी रहा। लगातार सालों से चल रहे कोयला माफियाओं की गुंडागर्दी इस क्षेत्र में देखी जा सकती है लेकिन कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। बता दें कि इस क्षेत्र में खदानें बंद हो चुकी हैं लेकिन कोयला माफिया जमीन के अंदर गरीब मजदूरों की जान जोखिम में डालकर कोयला निकालकर अवैध रूप से बेचते हैं।
यह है पूरा मामला
मामला बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के डूलारा गांव में तवा नदी पर कोयले का अवैध उत्खनन एक बार फिर बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। कोल माफिया ने बारिश रुकते ही नदी में सुरंग बनाकर कोयला निकालना शुरू कर दिया। कोयले के अवैध खनन की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने मौके पर एक दल भिजवाया था। जहां दल ने नदी में सुरंग बनाकर कोयला निकलते पाया। हालांकि, टीम के आने की भनक लगते ही मौके से कोल माफिया वाहन और मशीन सहित फरार हो गए।
नदी में बना दी सुरंग
खनिज विभाग कोयला निकालने के लिए नदी में बनाई गई सुरंग को बंद करने की कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि डूलारा गांव की तवा नदी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला निकाला जाता है। बीते वर्ष भी खनिज विभाग ने इसी जगह पर कोयले के अवैध खनन को रोका था और नदी में कोयला निकालने बनाई गई बड़ी-बड़ी सुरंग को बंद किया था। लेकिन, कोल माफिया फिर एक बार सक्रिय हो गया और नदी में सुरंग बनाकर कोयला निकालने का काम शुरू कर दिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:
Harda Crime News: हरदा जिले में पिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मासूम बेटियों के सिर पर भी थी चोट