Betul News: सड़क खराब होने से गर्भवती महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर बैलगाड़ी से लेकर आए परिजन, 108 एंबुलेंस में बेटी को दिया जन्म

Betul News: बैतूल। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़क खराब होने से यहां एक गर्भवती महिला को उसके परिजन...
betul news  सड़क खराब होने से गर्भवती महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर बैलगाड़ी से लेकर आए परिजन  108 एंबुलेंस में बेटी को दिया जन्म

Betul News: बैतूल। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़क खराब होने से यहां एक गर्भवती महिला को उसके परिजन करीब डेढ़ किलोमीटर बैलगाड़ी से मुख्य सड़क तक लाए। रास्ते की हालत काफी बेकार है और ऊबड़-खाबड़ मार्ग होने के कारण एंबुलेंस महिला तक नहीं पहुंच सकी। गर्भवती दर्द से कराहती रही और जब वह 108 एम्बुलेंस तक पहुंची तो कुछ ही देर में उसका 108 में ही प्रसव हो गया।

विकास की खुली पोल:

ग्रामीण क्षेत्र में सड़क नहीं होने के कारण करीब डेढ़ किलोमीटर तक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बैलगाड़ी से लेकर (Betul News) पहुंचे। महिला ने 108 एम्बुलेंस में ही लाड़ली लक्ष्मी को जन्म दिया। इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया। यहां पर दोनों जच्चा-बच्चा को भर्ती कर स्वास्थ्य जांच की जा रही है। लेकिन, इस तरह की घटना से हर कोई स्तब्ध है। जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी का दिनों-दिन विस्तार होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं सिस्टम की पोल खोलती नजर आ रही हैं।

सरकार के वादे निकले झूठे:

नेताओं को जब वोट की जरूरत होती है तो वे गांव से शहर तक गली-गली में जाकर लोगों के पैरों में गिरते हैं। चुनाव खत्म होते ही किसी राजनेता का कोई ठिकाना (Betul News) नहीं रहता। वोटिंग की राजनीति करते हुए बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता चुनाव जीतने के बाद गांव में मुंह दिखाने तक नहीं आते। फिलहाल, देखना होगा कि अब आगे विकास की राह क्या होगी?

यह भी पढ़ें: Indore Love Jihad Case: पहचान छिपाकर होटल में हिंदू महिला के साथ मिला मुस्लिम युवक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: Panna Diamond News: मजदूर को खदान से मिला चमचमाता हीरा, एक झटके में बदल गई किस्मत

Tags :

.