मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul News: कलेक्टर ने ग्रीन स्टेट कॉलोनी के कॉलोनाइजरों पर FIR करने के दिए निर्देश, परमिशन के बाद भी नहीं बुनियादी सुविधाएं

Betul News: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में राजस्व और नगरीय निकायों के गठजोड़ से कॉलोनी काटने वालों के वारे-न्यारे हो रहे हैं। झूठे सपने दिखाकर प्लॉट बेचने के बाद कॉलोनाइजर्स का कोई अता-पता नहीं है। लोगों ने प्लॉट ले...
10:22 PM Jul 24, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul News: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में राजस्व और नगरीय निकायों के गठजोड़ से कॉलोनी काटने वालों के वारे-न्यारे हो रहे हैं। झूठे सपने दिखाकर प्लॉट बेचने के बाद कॉलोनाइजर्स का कोई अता-पता नहीं है। लोगों ने प्लॉट ले तो लिए लेकिन कोई भी विकास कार्य नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

10 साल पहले बैतूल की ग्रीन स्टेट कॉलोनी के कॉलोनाइजरों द्वारा विकास की अनुमति तो ली थी लेकिन तय अवधि तीन वर्ष में विकास के कार्य ही नहीं कराए गए। अब बैतूल के तेज तर्रार और संवेदनशील (Betul News) कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने धोखाधड़ी करने वाले कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

मौके पर अमले के साथ पहुंचे कलेक्टर:

बैतूल के अंबेडकर वार्ड टिकारी क्षेत्र में ग्रीन स्टेट कॉलोनी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी स्वयं ही राजस्व, नपा के अमले को लेकर पहुंच गए। कॉलोनी में प्लाट और मकान बेचने के लिए कॉलोनाइजर के द्वारा जो झूठा प्रचार किया जा रहा है, उसकी पोल खुल चुकी है। कॉलोनी में सिर्फ एक ही रोड ही बनाई गई है।

नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं:

इसके अलावा विकास के कोई कार्य ही नहीं किए गए। कलेक्टर ने मौके पर कॉलोनी के रहवासियों से चर्चा कर उनकी परेशानियों को जाना। रहवासियों से मनमानी राशि लेने के बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित (Betul News) रखने के मामले में कलेक्टर ने बेहद गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जांच पूरी करने के बाद कालोनाइजर्स पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के निर्देश एडीएम और सीएमओ नगर पालिका को दिए।

कॉलोनी में नहीं हो रहा कोई काम:

कलेक्टर को कालोनी के लोगों ने बताया कि यहां न तो सड़क का निर्माण हुआ है और न ही कम्युनिटी हॉल बनाया गया। यहां पर न ही कोई गार्डन है और न ही वैसा माहौल जो उन्हें चाहिए। कई बार शिकायत करने के बाद (Betul News) भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों के साथ ग्रीन स्टेट कालोनी का निरीक्षण कर लोगों से चर्चा की। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया को कॉलोनी बनाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। फिलहाल, देखना होगा आगे किस तरह की कार्रवाई होती है?

यह भी पढ़ें: Nagar Singh Chouhan News: बंद कमरे में इन दिग्गज नेताओं से मिले नागर सिंह चौहान और बन गई बात

यह भी पढ़ें: Dhar Bhojshala Controversy: धार भोजशाला मामले के याचिकाकर्ता को स्कूल ने नौकरी से निकाला, याचिका वापस लेने का दबाव

Tags :
Betul newsBreaking NewscollectorCollector Narendra Kumar SuryavanshidevelopmentFIR against colonizersGreen State ColonyHindi KhabarLatest NewsMP newsMP News in HindiTrendingViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article