मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul News: फर्जी डीएसपी की कॉल से डरे युवक ने काटा गला, गंभीर हालत में भोपाल रेफर, 20 हजार ठगे

Betul News: बैतूल। जिले के सारणी के सुनील गावस्कर वार्ड में फर्जी डीएसपी की कॉल से डरकर एक युवक ने अपना गला काट लिया। घायल युवक को पहले एमपीईबी अस्पताल और फिर बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर...
06:22 PM Mar 02, 2025 IST | Pushpendra
featuredImage featuredImage

Betul News: बैतूल। जिले के सारणी के सुनील गावस्कर वार्ड में फर्जी डीएसपी की कॉल से डरकर एक युवक ने अपना गला काट लिया। घायल युवक को पहले एमपीईबी अस्पताल और फिर बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

फर्जी कॉल से डरकर काटा गला

जानकारी के मुताबिक मांग मोहल्ले निवासी राजा सूरे को फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को डीएसपी बताते हुए धमकी दी। कॉलर ने कहा कि उसने ऑनलाइन क्रोम पर कुछ गलत देखा है और इस मामले में केस दर्ज हो गया है। उसने युवक को बचने के लिए 20 हजार रुपए की व्यवस्था (Betul News) करने के लिए कहा, नहीं तो पुलिस उसे पकड़ने आ रही है। युवक ने अपने दोस्तों से पैसों की मदद मांगी,लेकिन इतनी बड़ी रकम जल्द नहीं मिल पाई। डर के मारे वह बाथरूम में गया और ब्लेड से अपना गला काट लिया।

परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे

गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें तुरंत पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल रेफर कर दिया गया। युवक की हालत अधिक गंभीर होने के कारण बैतूल जिला अस्पताल से उसे भोपाल रेफर कर (Betul News) दिया गया। निश्चल झारिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी फर्जी कॉल से न डरें। किसी भी समस्या के लिए सीधे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

शिवपुरी में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, ग्वालियर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही बच्ची

Tags :
Betul newsbetul news in hindiCyber Crimecyber fraudfake DSP callLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsViral Postyoung man slits throatएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें