मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul News: नाली में बहा मासूम, 2 घंटे चला रेस्क्यू फिर भी नहीं बच सकी जान

Betul News: बैतूल। आज दोपहर के बाद अचानक बारिश हुई। इस मूसलाधार बारिश में घर के सामने ओवर फ्लो हो रही नाली में मासूम का पैर फिसल गया और वह लगभग आधा किलोमीटर दूर बह गया जिससे उसकी मौत हो...
08:56 PM Oct 13, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul News: बैतूल। आज दोपहर के बाद अचानक बारिश हुई। इस मूसलाधार बारिश में घर के सामने ओवर फ्लो हो रही नाली में मासूम का पैर फिसल गया और वह लगभग आधा किलोमीटर दूर बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद से हो रही बारिश में नदी-नालों में अचानक उफान आ गया। इसी दौरान आज़ाद वार्ड निवासी आमिर /आरिफ उम्र ढाई साल घर के सामने की नाली में पैर फिसलने के चलते तेज़ बहाव में बह गया। इधर आम नागरिक पार्षद ओर नपा सीएमओ ओर पुलिस बल जिस नाली में आमिर बहा था, उसकी हैमर ओर जेसीबी की मदद से खुदाई करते रहे।

कुछ दूर मिला शव

वहीं, पुलिस ने एक दल को नाली ओर नालों में ढूंढने के लिए भेज दिया। आमिर के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नाले में उसका शव मिला। बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सवाल यह है कि आखिर उस मासूम की क्या गलती थी और किसकी गलती की सजा उसे मिली? अगर नाले को सही तरीके से ढका गया होता तो शायद उस बच्चे की जान बच जाती। इसके बाद भी देश के नेताओं को सिर्फ बयानबाजी करने से फुरसत नहीं है।

नगर निगम ने क्यों नहीं दिया ध्यान

खास बात यह भी है कि नगर निगम ने गड्ढे को खुला क्यों छोड़ दिया। उसे ढका क्यों नहीं। जब पता है कि बारिश से शहर के हालात खराब हो जाते हैं तो फिर पानी निकासी और गड्डों का इंतजाम क्यों नहीं किया जाता? सरकार लाखों रूपए का बजट इसीलिए हर साल निकालती है लेकिन फिर भी ना तो उसका कोई समुचित इंतजाम हो पाता है और ना ही उसे सही तरीके से खर्च किया जाता है। अच्छा होगा कि अब प्रशासन इस बच्चे की मौत के बाद नींद से जाग जाए और ऐसे खुले नालों की समुचित व्यवस्था करे।

ये भी पढ़ें: Jain Muni Chhatarpur: जैन मुनि के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, सड़कों पर उतरा जैन समाज

ये भी पढ़ें: Aditya Vikram Singh: मुंह में सिगरेट, ऊंची आवाज और महिला सीओ पर उड़ाया धुआं...! दिग्विजय सिंह के भतीजे पर हुई FIR

Tags :
Betul newsBetul rainchild dies due to drowning in drainChild swept away in drainMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstwo hours rescueएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article