Betul News: डेढ़ साल के बच्चे की 3 फीट गहरे टके में डूबने से मौत, खेलते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
Betul News: बैतूल। मामला जिले के ग्राम धामदेही का है, जहां आज सुबह खेलते-खेलते डेढ़ वर्षीय बालक टके के पास पहुंच गया और 3 फीट गहरे टके में गिर गया। परिजन गंभीर हालत में बालक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
खेलते वक्त हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंकेश पिता मुकेश धुर्वे उम्र डेढ़ वर्ष निवासी ग्राम धामदेही थाना मोहदा शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के करीब बालक घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते घर में स्थित पानी के टके के पास पहुंच गया। अचानक ही बालक उस टके में गिर गया। टके की गहराई 3 फीट होने के कारण पानी बालक के शरीर में चला गया। जैसे ही बच्चों के रोने की आवाज परिजनों के कानों में पहुंची तो परिजन भागते हुए उस टके के पास पहुंचे और बालक को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी अपने बाकी परिजनों को दी।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
इसके बाद बालक को गंभीर हालत में प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बालक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बालक के पिता मुकेश धुर्वे खेती किसानी का काम करते हैं। उनका एक ही बालक था। फिलहाल, बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: फायरिंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, सीएसपी ने दिया स्पष्टीकरण