Betul News: मेहंदी रस्म में डांस कर रहे थे अध्यापक, कुर्सी पर बैठते ही मौत ने धर दबोचा
Betul News: बैतूल। जिले में चल रहे एक विवाह कार्यक्रम में मेहंदी की रस्म के बीच डांस के बाद एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कुर्सी पर बैठे हुए थे, बैठे-बैठे ही वह गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई। विवाह कार्यक्रम रिटायर डीपीसी की बेटी का है। मृत शिक्षक हाईस्कूल मंडई में पदस्थ थे। घटना बीती रात को जैन दादावाड़ी में हुई। संदीप ठाकरे मंडई खुर्द में गवर्मेंट मिडिल स्कूल में टीचर थे, उनकी पत्नी भी टीचर है।
मेहंदी रस्म के कार्यक्रम में हुए थे शामिल, डांस के बाद आया अटैक
डीपीसी रहे संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को जैन दादाबाड़ी में एक वैवाहिक समारोह में मेहंदी रस्म का कार्यक्रम था, जिसमें वे शामिल हुए थे। रात लगभग 11 बजे परिजनों के साथ उन्होंने डांस किया और उसके बाद वह कुर्सी पर बैठ गए और अचानक ही गिर गए। तत्काल उनको एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम (Betul News) कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
डॉक्टरों ने बताया, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
फिलहाल डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट बता रहे हैं। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक टीचर संदीप ठाकरे पिता विठ्ठल राव ठाकरे (46) निवासी सांई रेसीडेंसी की कल रात मौत हो गई थी। उनका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले (Betul News) की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: