Betul News: आखिर पुलिस क्या कर रही है?, चाकूबाजों से परेशान होकर वार्ड वासियों ने किया चक्काजाम

Betul News: बैतूल। जिले के कोतवाली थाना इलाके के खंजनपुर में मंगलवार की रात हुई चाकू बाजी की घटना के विरोध में आज खंजनपुर के वार्ड वासियों ने चक्का जाम कर दिया। वार्ड वासियों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़ा...
betul news  आखिर पुलिस क्या कर रही है   चाकूबाजों से परेशान होकर वार्ड वासियों ने किया चक्काजाम

Betul News: बैतूल। जिले के कोतवाली थाना इलाके के खंजनपुर में मंगलवार की रात हुई चाकू बाजी की घटना के विरोध में आज खंजनपुर के वार्ड वासियों ने चक्का जाम कर दिया। वार्ड वासियों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि आदतन अपराधी बेख़ौफ़ होकर शहर में चाकू बाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिस पर पुलिस का अंकुश नहीं है।

वहीं, पुलिस गस्त पर भी सवाल खड़े किए गए। बता दे कि मंगलवार की रात तीन आदतन अपराधी खंजनपुर इलाके में बाइक पर हाथ में चाकू लहराते हुए निकले और सड़क पर जो मिला उन्हें चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना में 6 लोग घायल हुए जिनमें एक गंभीर घायल को भोपाल रेफर किया गया है।

लोगों में बना हुआ आक्रोश

इस घटना से इलाके में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है और आज आक्रोशित वार्ड वासियों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। चक्का जाम की सूचना पर पुलिस बल और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंची और वार्ड वासियों को पुलिस गस्त बढ़ाने और कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम खत्म करवाया। बैतूल में तीन दिन पहले हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों का जुलूस निकाला।

सभी आरोपियों का पुलिस कर्मियों के साथ थाने से बस स्टैंड तक जुलूस निकाला गया। घटना 15 अक्टूबर की रात खंजनपुर इलाके में हुई थी। चाकूबाजी की घटना के पीछे दो गिरोहों के बीच चल रही दुश्मनी बताई जा रही है। जिसमें बदमाशों ने आमलोगों पर हमला कर दिया था।

इन पर हैं लूट और हत्या के आरोप

कोतवाली पुलिस ने आज इस वारदात के आरोपी शुभम, निहाल और रोसू का जुलूस निकाला। इन तीनों पर हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट के नौ मामले दर्ज किए गए है। आज कोतवाली टीआई देवकरण डहरिया के नेतृत्व में दस पुलिस कर्मियों की टीम ने इन तीनों आरोपियों को कोतवाली के मुख्य बाजार से बस स्टैंड तक पैदल घुमाकर जुलूस निकाला। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसके पीछे वाहन खराब होने की वजह बताई है। आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाकर कोर्ट पेश किया जाएगा। जहां से उनका पुलिस रिमांड लेने का प्रयास किया जा रहा है।

आरोपियों पर पहले से मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक आरोपी रोशन उर्फ रोसू गंज थाने का निगरानीशुदा अपराधी है। उसके ऊपर गंज थाने में शुभम पवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, निहाल पर चोरी के मामले दर्ज है। तीनों एक ही गैंग के है। इनमें रोसू आदतन चोर है, जिस पर गंज, कोतवाली, मुल्ताई, आमला थाना में 20 से 22 मामले दर्ज है। इन दोनों गैंग में विवाद चल रहा है। यश 376 के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: एमपी में DAP की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूछे सरकार से सवाल

MP Secretariat: राजेश गुप्ता बने राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के नए अध्यक्ष, सीएम सचिवालय सहित कई जिलों में दे चुके हैं सेवाएं

Tags :

.