मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul News: परिजनों ने शराब पीने के लिए मना किया तो शराबी ने ब्लेड से काटा खुद का गला

Betul News: बैतूल। मामला मध्य प्रदेश के बैतूल के ग्राम लक्कड़ जाम का है। जहां सोमवार दोपहर एक शराबी युवक ने ब्लेड से अपना ही गला काट लिया।
07:25 PM Dec 30, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul News: बैतूल। मामला मध्य प्रदेश के बैतूल के अंतर्गत आने वाले भीमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्कड़ जाम का है। जहां सोमवार दोपहर एक शराबी युवक ने ब्लेड से अपना ही गला काट लिया। युवक को फिलहाल गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया है कि युवक बहुत ही शराब के नशे में था, जिसे शराब पीने को मना किया था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने ब्लेड से अपना ही गला काट लिया।

शराबी ने काटा गला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश वरकड़े उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टेकाबन युवक फिलहाल अपने ससुराल लक्कड़ जाम में रह रहा था। यहां युवक करीब तीन दिनों से बेहद ही शराब का सेवन कर रहा था, जिसको लेकर युवक की पत्नी राजेश्वरी और उसके परिजनों ने युवक मुकेश को शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर युवक ने गुस्से में आकर शराब के नशे में अपना ही गला ब्लेड से काट लिया।

शराब पीकर करता था विवाद

युवक के ससुर संजू ने बताया है कि मुकेश बेहद ही शराब के नशे में था और सभी से विवाद कर रहा था। इसके बाद हम लोग वहां से अलग हो गए और मुकेश एक तरफ बैठकर अपने ही गले पर ब्लड चलाने लगा। जैसे ही मैंने देखा तो मैं तुरंत उसके पास गया और उसके हाथ से ब्लेड छीन ली और उसे गंभीर हालत में पहले भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: MP News 2024: जानिए एमपी के लिए 2024 कैसा रहा और क्या-क्या सुर्खियां रहीं खास, डालें कुछ बड़ी खबरों पर सरसरी निगाह

यह भी पढ़ें: Burhanpur News: इलाज कराकर घर लौटते वक्त बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप!

Tags :
Betul newsCrime Newsdispute over drinking alcoholDrunkard slits throatFamily Disputehits throat with bladeLakkad Jam VillageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsslits throat under influence of alcoholVillage TekabanViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article