मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Oil Limited में बड़ा हादसा, टैंक सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत

रात की शिफ्ट (4 बजे से 12 बजे) के दौरान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। 12 बजे जब उनकी ड्यूटी समाप्त हुई और नए कर्मचारियों ने कार्यभार संभालना चाहा, तो उन्हें टैंक के अंदर दोनों मजदूर पड़े मिले।
02:24 PM Mar 16, 2025 IST | Sunil Sharma

Betul Oil Limited: बैतूल। बैतूल ऑयल्स लिमिटेड में टैंक सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार रात की शिफ्ट में हुआ जब दोनों कर्मचारी टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे। घटना की जानकारी उस समय मिली जब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें टैंक के अंदर पड़ा देखा। सूचना मिलते ही कंपनी प्रशासन ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और मृतकों को टैंक से बाहर निकाला गया।

कैसे हुआ हादसा?

स्टाफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टैंक की सफाई हर दो माह में एक बार की जाती है। रात की शिफ्ट (4 बजे से 12 बजे) के दौरान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। 12 बजे जब उनकी ड्यूटी समाप्त हुई और नए कर्मचारियों ने कार्यभार संभालना चाहा, तो उन्हें टैंक के अंदर दोनों मजदूर पड़े मिले। तत्काल घटना की सूचना कंपनी (Betul Oil Limited) अधिकारियों को दी गई।

एसडीआरफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों और कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों मजदूरों के शव टैंक से बाहर निकाले गए। इसके बाद उन्हें बैतूल जिला अस्पताल की मर्चुरी में भेजा गया। दोनों मृतकों की पहचान कैलाश पानकर पिता भीमराव पानकर, (उम्र 53 वर्ष), निवासी कंपनी गार्डन, बैतूल तथा दयाराम नरवरे पिता मुन्ना जी नरवरे (उम्र 56 वर्ष) निवासी रामनगर गंज, बैतूल के रूप में की गई है।

क्या टैंक में जहरीली गैस बनी हादसे की वजह?

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस भर गई होगी, जिससे दम घुटने के कारण मजदूरों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने कंपनी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना के बाद प्रशासन  से SDOP शालिनी परस्ते ने मामले की जांच की बात कही है। कंपनी (Betul Oil Limited) से सुरक्षा मानकों को लेकर जवाब मांगा जा सकता है।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Kundaliya Dam MP: हजारों करोड़ की लागत से बना बांध फिर भी पानी को तरस रहे ग्रामीण

MP Mauganj Violence: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की हुई मौत, कई घायल, पूरे मामले पर सियासत तेज

Holi Milan Function: सीएम ने पुलिसकर्मियों संग खेली होली, कहा- MP में होगी 8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती

Tags :
betul city newsbetul local newsBetul newsBetul Oil LimitedBetul Oil Limited accidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article