Betul Pushpa- 2 Dispute: बैतूल में बड़ा बवाल, पुष्पा-2 देखने पहुंचे युवकों के 2 गुटों में जमकर मारपीट
Betul Pushpa 2 Dispute बैतूल: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा- 2 देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को देखने के लिए मल्टीप्लेक्स के बाहर फैंस की भीड़ लगी हुई है। वहीं, कहीं भगदड़ में किसी को जान गंवानी पड़ रही है तो कहीं जमकर मारपीट की भी घटना सामने आ रही है। बैतूल में भी पुष्पा-2 फिल्म देखने गए युवकों के 2 गुटों के बीच जमकर मारपीट (Multiplex in Betul) का मामला सामने आया है।
बैतूल में सीट के लेकर चले लात घूंसे
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा-2 रिलीज होने के साथ ही कई तरह से सुर्खियों में है। फिल्म के रिलीज (Betul Pushpa 2 Dispute) होते ही लोगों के बीच फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। लेकिन, पुष्पा 2 के रिलीज होते ही जहां लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है तो वहीं बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के कांति शिवा मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के बीच सीट को लेकर जमकर लात घूंसे चले।
थियेटर में मारपीट का वीडियो वायरल
पुष्पा- 2 देखने गए युवकों के 2 गुट में सीट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। पुष्पा-2 देखने गए युवकों के बीच मारपीट का वीडियो (Fight Over Seat in Multiplex in Betul) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा कि किस तरह से पहले एक युवक को 2 युवक बेरहमी से पिटाई करते हैं और फिर वहां खड़े अन्य सभी युवक भी हाथ साफ करते दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि फिल्म देखने आए दर्शकों में से किसी ने भी बीच बचाव करने का प्रयास नहीं किया।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Online Leaked : इंटरनेट पर लीक हुई 'पुष्पा 2', सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं क्लिप