मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक, हादसे के चलते खड़ी रही ट्रेन

मध्य प्रदेश में बैतलू जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में हादसा होने का मामला सामने आया है।
07:21 PM Jan 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Betul Railway Station: बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतलू जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में हादसा होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक ट्रेन से गिरकर प्लेटफार्म से नीचे लुढ़क कर पटरी पर गिर गया। इस दौरान युवक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। युवक के ऊपर से ट्रेन के चार डिब्बे भी गुजर गए। इस दौरान युवक प्लेटफार्म से चिपका रहा जिससे पहिए की चपेट में आने से बच गया हालांकि उसका एक हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया।

हाथ के घायल होने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती

घोड़ाडोंगरी आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन (Betul Railway Station News) पर चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से झांसी निवासी अमित सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया।उसका एक हाथ ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया जिस पर घायल युवक को आरपीएफ ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

झांसी जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था

बताया जा रहा है कि युवक अमित सोनी जीटी एक्सप्रेस से घोड़ाडोंगरी से झांसी जाने के लिए चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। उसी समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म (Betul Railway Station) से नीचे पटरी पर गिर गया। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया। इस दौरान चार डिब्बे भी उस पर से गुजर गए। यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के चलते करीब 15 मिनट तक जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। घोड़ाडोंगरी आरपीएफ चौकी प्रभारी डीके गौतम ने बताया कि जीटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:

MP में 4 बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को मिलेगा 1 लाख इनाम, परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

MP हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल के बेबाक बोल- समाज, प्रशासन, पुलिस और न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की होती है कोशिश

MP Yuva Shakti Mission: MP में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेंगे CM, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया योग

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

 

Tags :
Betul newsbetul railway stationBetul Railway Station newsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article