Betul Road Accident: बैतूल में स्कूल बस पलटी, 30 बच्चे और दो महिलाएं घायल, ड्राइवर-कंडक्टर हुए फरार

बैतूल जिले के साईंखेड़ा थानाक्षेत्र में एक निजी स्कूल की तेज रफ़्तार बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 30 बच्चे तथा दो महिलाएं घायल हो गए।
betul road accident  बैतूल में स्कूल बस पलटी  30 बच्चे और दो महिलाएं घायल  ड्राइवर कंडक्टर हुए फरार

Betul Road Accident: बैतूल। बैतूल जिले के साईंखेड़ा थानाक्षेत्र में एक निजी स्कूल की तेज रफ़्तार बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 30 बच्चे तथा दो महिलाएं घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भर्ती कराए गए बच्चों में से सात बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब पीकर बस चला रहा था।

तेज गति की वजह से बस हो गई थी अनियंत्रित

अब मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिला स्थित प्रगति स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी। नीमनवाड़ा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर एक नाले में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस बहुत तेज गति की वजह से अनियंत्रित हो गई थी। हादसे (Betul Road Accident) के वक्त बस में लगभग 30 बच्चे और दो महिलाएं थी। हादसे में 14 बच्चों को अधिक चोट लगी है और 7 बच्चों की हालत गम्भीर है। घटना के बाद तत्काल तीन थानों की पुलिस और पांच एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल लाया जा चुका है जिनका इलाज जारी है और प्रशासन बच्चों की सेहत पर निगरानी रखे हुए है। जो बच्चे सामान्य रूप से घायल हुए थे, उनका इलाज मुलताई में किया गया है और उन्हें घर भेज दिया गया है।

घायल बच्चों ने बताया, ड्राइवर नशे में चला रहा था बस

घटना में घायल हुए स्कूली बच्चों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को एक पेट्रोल पंप पर रोका था जहां दोनों ने शराब पी थी और इसके बाद ही ये हादसा (Betul Road Accident) हुआ है। वहीं ड्राइवर ने बस को रास्ते मे रोककर दो महिलाओं को भी बस में बैठा लिया था और वो दोनो महिलाएं भी घायल हुई हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनो मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है। प्रशासन ने जिला अस्पताल के स्टाफ को बच्चों की लगातार निगरानी की हिदायत दी है और किसी भी बच्चे की हालत बिगड़ने की स्थिति में उन्हें तत्काल हायर सेंटर पर रेफर करने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में साईंखेड़ा थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और ड्राइवर, कंडक्टर की खोज की जा रही है।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bhind Road Accident: भिंड में देर रात भीषण सड़क हादसा, मृतक को एक किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

Road Accident Death: आगर मालवा में नेशनल हाइवे हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Jalgaon Train Accident: ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

Tags :

.