मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बैतूल में सड़क हादसे का कहर: ट्रक-मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रॉली खाई में गिरने से 2 की मौत कई घायल

Betul Road Accident बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत (Major Road Accident in Betul) हो गई...
10:33 AM Oct 27, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul Road Accident बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत (Major Road Accident in Betul) हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एक अन्य सड़क हादसे में मजदूरों से भरी ट्रॉली खाई में गिर गई, हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बैतूल घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भरकावाड़ी जोड़ के पास कि है जहां एक आईसर ट्रक और मोटरसाइकिल की भीषण की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक सहित मोटरसाइकिल (Betul truck collides with motorcycle) पर सवार अन्य 2 युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीनों ही युवक बैतूल से अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे आईसर ट्रक के सामने की भिड़ंत हो गई।

सड़क हादसे में इन युवकों की गई जान

पुलिस के अनुसार सड़क हादसे में जिन युवकों की जान गई है, उनकी पहचान चुरनी निवासी, रघुनाथ पिता मुरत सरियाम (उम्र-35 वर्ष), चुरनी निवासी कृष्णा पिता चंद्र किशोर धुर्वे (उम्र- 20 वर्ष) और चिचढाना निवासी, विजय पिता मन्नू परपाची (उम्र- 35 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को बैतूल जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, बैतूल बाजार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत की खबर

वहीं, एक अन्य सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 6 बजे के करीब बजेरानीपुर रोड पर बंजारी माई माता मंदिर के पास 21 मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली (Betul Road Accident) खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। करीब 12 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिवाली मनाने गांव आ रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी

पुलिस के मुताबिक, सभी 21 लोग कन्याकुमारी से सुबह 4:00 बैतूल स्टेशन उतरे थे।  सभी पैदल कमानी गेट पहुंचे और वहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली मिलने पर उसे पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान ट्रॉली खाई (Major Road Accident in Betul) में गिर गई। सभी लोग कन्याकुमारी नमक कंपनी में काम करने गए थे और दीपावली मनाने वापस अपने गांव लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें: Robbery Incident Revealed: ब्रांच मैनेजर से लूट की वारदात का खुलासा, प्रेमिका पर खर्च करने के लिए दिया वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें: Indore Rape News: सादिक शेख ने शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, मारने की धमकी से डरी युवती ने दर्ज कराई एफआईआर

Tags :
Betul Road AccidentBetul truck collides with motorcycleDiwali 2024Kanya KumariMajor Road Accident in BetulRoad Accidentroad accident in MPखाई में गिरी ट्रॉलीट्रक बाइक में टक्करबैतूल में सड़क हादसाबैतूल रोड एक्सीडेंटरोड़ एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article