मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Snake News: जूते देखकर पहनें, अंदर हो सकता है 'जहरीला मेहमान'

Betul Snake News बैतूल: बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए, ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि जिस जूते को आप पहनते हैं उसमें जानलेवा कीड़ा भी हो सकता...
03:39 PM Sep 29, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul Snake News बैतूल: बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए, ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि जिस जूते को आप पहनते हैं उसमें जानलेवा कीड़ा भी हो सकता है। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

जूते में जहरीला सांप

इन दिनों जो जूते पहनते हैं, उन्हें अपने जूते अच्छी तरह देखकर ही पहनना चाहिए, क्योंकि जूते के अंदर जहरीला सांप घात लगाए बैठा हो। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना के कैलाशनगर में एक घर में जूते के अंदर छिपाकर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। जूते में सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। घर वालों ने सांप निकलने की सूचना सर्पमित्र भीम साहू को दी। सूचना मिलते ही सर्पमित्र भीम साहू फौरन मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल (Poisonous Snake Hidden in Ghoradongri of Betul) में छोड़ दिया।

जूते में 4 फीट का कोबरा

वहीं, जूते में सांप को लेकर सर्पमित्र भीम साहू ने कहा, "बगडोना के कैलाशनगर में एक घर में जूते के अंदर छिपाकर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर और इस कोबरा सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है। यह कोबरा प्रजाति का सर्प था, जिसके एक बार काट लेने से केवल 45 मिनट के अंदर समय पर इलाज नहीं मिला तो किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है।

घोड़ाडोंगरी के आसपास के क्षेत्र में जहरीला सांप

सर्प मित्र के अनुसार, इस कोबरा प्रजाति में न्यूरोटॉक्सिक नामक जहर पाया जाता है। यह सर्प (Betul Snake News) किसी भी स्थान पर आसानी से छिप सकता है। ऐसे में लोगों को जूते पहनने से पहले अच्छी तरह जांच लेना चाहिए, क्योंकि सारणी और घोड़ाडोंगरी के आसपास का इलाका घने जंगलों से गिरा है और यहां कई तरह के सांप और जहरीले कीट पतंगे पाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Bhopal Police News: बच्चियों के साथ रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन में, ऐसे लोगों का होगा सर्वे

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं में आक्रोश, बोलीं- जल्द बंद हो योजना

Tags :
Batul Kobra snakeBetul district Latest NewsBetul newsbetul news in hindiBetul Snake Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP newsSnake in BetulSnake in Shoes

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article