मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Suicide Case: 100 रूपए नहीं मिलने पर किशोरी ने लगाई फांसी, किशोर का सूने मकान में लटका मिला शव

Betul Suicide Case: बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी और एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
07:09 PM Jan 13, 2025 IST | Pushpendra

Betul Suicide Case: बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी और एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव का चोपना पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला जो चोपना थाना क्षेत्र के डूल्हारा और शक्तिगढ़ गांव का है।

रूपए नहीं दिए तो लगा ली फांसी

चोपना थाना क्षेत्र के डूल्हारा गांव में 14 साल की किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूल्हारा गांव में 14 साल की किशोरी अशिना आहाके ने बाजार जाने के लिए अपनी मां से 100 रूपए मांगे थे। जिस पर मां ने उसे 100 रूपए नहीं दिए तो गुस्से में आकर उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूने मकान में किशोर ने लगाई फांसी 

शक्तिगढ़ में सूने मकान में एक किशोर ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शक्तिगढ़ में सुने मकान में दीपांकर बनर्जी जो कि 14 साल का नाबालिग था। उसने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

Dewas Crime News: महिला की हत्या कर लाश फ्रिज में छिपाई फिर भाग गया किराएदार

Tags :
Betul newsBetul Suicide CaseChopna Police Stationcommitted suicide for Rs. 100Crime NewsDulhara VillageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShaktigarh VillageTeenager and teenager hanged themselvesTeenager commits suicideTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article