मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul's Hi-Tech Garden : बैतूल की हाई-टेक बगिया, हर पेड़ पर QR कोड़ स्टीकर, स्कैन करते ही मिलेगी पूरी जानकारी

Betul's Hi-Tech Garden : बैतूल। प्रकृति और टेक्नोलॉजी का संगम देखना है, तो आपको बैतूल आना होगा। बैतूल के JH कॉलेज में ऐसी हाईटेक बगिया तैयार की गई है। जिसमें आपको प्राकृतिक हवा के साथ प्रकृति की नॉलेज भी मिलेगी।...
10:33 PM Jun 29, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Betul's Hi-Tech Garden : बैतूल। प्रकृति और टेक्नोलॉजी का संगम देखना है, तो आपको बैतूल आना होगा। बैतूल के JH कॉलेज में ऐसी हाईटेक बगिया तैयार की गई है। जिसमें आपको प्राकृतिक हवा के साथ प्रकृति की नॉलेज भी मिलेगी। इस गार्डन में हर पेड़ पर एक QR Code Scanner लगा हुआ है, जिसे स्कैन करते ही आपको उस पेड़ की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

प्रकृति के साथ तकनीक का संगम

मध्यप्रदेश के बैतूल शहर के JH कॉलेज में Hi-Tech गार्डन तैयार किया जा रहा है। इस आधुनिक गार्डन में कई पेड़- पौधे लगे हुए हैं। जिसके चलते यहां की सैर आपको तरोताजा कर देगी। मगर इस गार्डन की एक खासियत और है, वो यह कि यहां आप प्रकृति के साथ टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम भी देख सकते हैं।

गार्डन में पेड़ों पर लगाए QR Code स्टीकर

बैतूल के JH कॉलेज के इस हाईटेक गार्डन में सैकड़ों पेड़ लगे हुए हैं। इनमें से कई पेड़ों पर QR Code स्टीकर लगाए गए हैं। आप गार्डन की सैर करते करते किसी पेड़ के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड स्कैनर खोलकर इस गार्डन के पेड़ पर लगे स्टीकर को स्कैन करना होगा। इसके बाद उस पेड़ से संबंधित पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगी।

70 पेड़ों पर लगाए QR Code स्टीकर

बैतूल के JH कॉलेज के प्राचार्य विजेता चौबे के मुताबिक कॉलेज के गार्डन में 600 पेड़-पौधे लगे हैं। अभी तक 70 महत्वपूर्ण पौधों पर क्यू आर कोड स्टीकर लगा दिए गए हैं। कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर अर्चना सोनारे और सुनीता गडेकर की टीम इस महत्वपूर्ण और अनूठी पहल में जुटी हुई है, जल्द ही बाकी पेड़-पौधों पर भी इस तरह के स्टीकर लगाए जाएंगे।(Betul's Hi-Tech Garden)

बॉटनी के स्टूडेंट्स को मिल रहा फायदा

कॉलेज स्टूडेंट्स माधुरी अशवारे, मोनिका बिंझाड़े और नितिन विश्वास का कहना है कि कॉलेज की इस पहल से बच्चे प्रकृति के और करीब आ गए हैं। इस पहल ने गार्डन की सैर को और रोचक बना दिया है, अब स्टूडेंट गार्डन में ताजी हवा लेने के साथ पेड़-पौधों की जानकारी भी ले रहे हैं। खासतौर से बॉटनी के स्टूडेंट्स के लिए तो यह पहल काफी उपयोगी साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें : Uma Bharti Statement: हर रामभक्त BJP को वोट देगा ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए- उमा भारती

यह भी पढ़ें : Mohan Yadav Statement: भगवान का जयकारा लगाने से कांग्रेस को आता है बुखार- मोहन यादव

Tags :
Betul newsBetul's Hi-Tech GardenBotany StudentJH College BatulMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsQR Code Scanner On Tree

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article