Bhagoria Haat: आदिवासी इलाके में भगोरिया हाट की शुरूआत, शांति को लेकर सौंपा ज्ञापन

Bhagoria Haat: बुरहानपुर। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में शुक्रवार से भगोरिया हाट की शुरुआत हो रही है। खकनार, नेपानगर सहित धुलकोट में भगोरिया हाट आयोजित होगा।
bhagoria haat  आदिवासी इलाके में भगोरिया हाट की शुरूआत  शांति को लेकर सौंपा ज्ञापन

Bhagoria Haat: बुरहानपुर। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में शुक्रवार से भगोरिया हाट की शुरुआत हो रही है। खकनार, नेपानगर सहित धुलकोट में भगोरिया हाट आयोजित होगा। आदिवासी समाज इस भगोरिया को पवित्र त्योहार के रूप मानते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शिरकत करते हैं। यहां संस्कृति और परंपरा का अनोखा दृश्य देखने को मिलता है। लेकिन, आदिवासियों का कहना है कि इस त्योहार में शराब की बिक्री बाधा उत्पन्न करती है।

इसके चलते गुरुवार को बड़ी संख्या में आदिवासियों ने कलेक्टर परिसर पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया। उनकी मांग है कि भगोरिया में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई जाए ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

भगोरिया हाट की धूम

बता दें कि भगोरिया हाट में युवक-युवतियों सहित महिला-पुरूष पहुंचते हैं। यहां जनजातीय कलाकार आदिवासी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां पेश करते हैं। युवक व युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में नजर आते हैं। इससे आदिवासी संस्कृति को करीबी से जानने का मौका मिलता है। आदिवासी समाज के लोगों को बेसब्री से भगोरिया का इंतजार रहता है। हर कोई अपने आपको ढोल मांदल की थाप पर खुद को थिरकने नही रोक पाते हैं। यह सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाते हैं। यहां होली के लिए रंग व पिचकारी सहित पूजन सामग्री की खरीदी की जाती है।

पुलिस को सौंपा ज्ञापन

यही वजह है कि गुरुवार को जागृत आदिवासी दलित संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासियों ने शराब बंदी सहित शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में उन्होंने खाद्य विभाग से खाद्यान्न सामग्री की जांच, नापतौल विभाग से टोल कांटो को जांच, व आबकारी विभाग से शराब की सरकारी शराब दुकान बंद रखने की मांग की है। इससे कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

(बुरहानपुर से सोनू सोहले की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Dewas News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 13 जगहों पर छापे, 100 कंप्यूटर, 300 मोबाइल जब्त

Dewas Fake SDM: नकली एसडीएम बनकर महिला कर रही थी वसूली, पति के साथ महिला को पुलिस ने दबोचा

Tags :

.