ऐसा पुलिस वाला जो घंटों पानी में करता है योग साधना, सरकार से मिल चुका है वीरता पुरस्कार

Damoh News दमोह : देशभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के अन्य नेता 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना कर योग के फायदों के बारे में जनता को...
ऐसा पुलिस वाला जो घंटों पानी में करता है योग साधना  सरकार से मिल चुका है वीरता पुरस्कार

Damoh News दमोह : देशभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के अन्य नेता 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना कर योग के फायदों के बारे में जनता को संदेश दे रहें हैं। वहीं मध्य प्रदेश के दमोह पुलिस महकमे में एक ऐसे पुलिस कर्मी हैं, जो पानी में कई घंटे लेटकर अनेक प्रकार की योग क्रियाएं करते हैं। इसी के चलते मध्य प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें राज्य वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है। इनका नाम भगवानदास (Bhagwandas Of Damoh) दहिया है।

बाबा भगवानदास के नाम से जानते हैं लोग
भगवानदास दहिया (Bhagwandas Of Damoh) कई घंटे की जल साधना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। पूरा पुलिस महकमा इनकी यह कलाबाजी देखकर हैरान रहता है और इस योग साधना की तारीफ भी करता है। वर्तमान समय में हेड कांस्टेबल भगवानदास दहिया बांदकपुर पुलिस चौकी में पदस्थ हैं। जिन्हें लोग बाबा भगवानदास के नाम से भी जानते हैं। यह बिना स्विम किए गहरे पानी में घंटों तक योग साधना करते हुए हनुमान चालीसा पढ़ते हैं।

10 वर्ष की उम्र से कर ररहें हैं जल साधना
भगवानदास 10 वर्ष की उम्र से जल में साधना कर रहे हैं। वर्ष 1992 में इनका पुलिस विभाग में चयन हुआ था। बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी में जैसे ही गहरे पानी में वे छलांग लगाते हैं अपने आप पूरा शरीर पानी के ऊपर तैरने लगता है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति उन्हें सहारा दे रही हो।

पानी में आसन लगाकर घंटों तक पढ़ते हैं हनुमान चालीसा
भगवानदास का कहना है कि कुएं, बावड़ी, तालाब, नदी में छलांग लगाते ही उनका पूरा शरीर पानी के ऊपर आ जाता है। जबकि उनका वजन 80 किलो है फिर भी यह करिश्मा उनकी साधना से होता है। यह भी सत्य है कि 80 किलो के भगवानदास पानी में आसन लगाकर घंटों तक हनुमान चालीसा पढ़ते हैं और डूबते नहीं हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय योग पुरस्कार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

पानी में लगाते हैं कई प्रकार के आसन
पद्मासन, शवाशन, हनुमान आसन जैसे अनेक प्रकार के आसन जो जमीन पर बैठकर किए जाते हैं, वह सारे आसन हेड कांस्टेबल भगवानदास दहिया पानी में करते हैं। उनका कहना है कि योग करने से शरीर निरोगी और स्वस्थ रहता है। भगवानदास कहते हैं करो योग और रहो निरोग।

कई शहरों में कर चुके हैं योग क्रिया
भगवानदास जल में योग करने के 3 घंटे का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। वह भारत के कई शहरों में योग क्रिया कर चुके हैं। वह उज्जैन कुंभ में छिपरा नदी के तट पर, प्रयागराज संगम की गंगा नदी में, भेड़ाघाट पर नर्मदा नदी में और छतरपुर के भीमकुंड में जल योग का प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:International Yoga Day 2024 Update: श्रीनगर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा योग दिवस

यह भी पढ़ें:CM Mohan Yadav Yoga Video : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योग दिवस की पूर्व संध्या पर किया शीर्षासन, वीडियो वायरल

Tags :

.