मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

United Nations Summit: जलवायु परिवर्तन पर भिंड के भरत चतुर्वेदी ने रखे भारत की ओर से विचार, इन्हें बताया खराब जलवायु का जिम्मेदार 

United Nations Summit: भरत चतुर्वेदी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकसित देशों की भूमिका पर जोर दिया।
08:01 PM Nov 21, 2024 IST | Pradeep Rajawat

United Nations Summit: भिंड। संयुक्त राष्ट्र समिट - COP29, का दस दिवसीय जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित शिखर सम्मेलन के मुख्य सभा-कक्ष से भिंड के भरत चतुर्वेदी ने अपने विचार साझा किए। बताया गया कि भारत के 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय पर्यावरण और वन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने किया। सम्मेलन में भारत की प्रमुख प्राथमिकताएं जलवायु वित्त पर विकसित देशों की जवाबदेही सुनिश्चित करने और कमजोर समुदायों के लिए मदद सुनिश्चित करने और एक समान ऊर्जा बदलाव को हासिल करना होगा।

जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन

विश्व में हो रहे लगातार जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तिन शिखर सम्मेलन (United Nations Summit) का आयोजन किया गया। यह आयोजन अज़रबैजान के बाकू में हुआ, जिसमें भिंड भरत चतुर्वेदी ने भारत की ओर से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विकासशील देश की समस्या के लिए बड़े पैमाने पर विकसित देशों का भारी उत्सर्जन है। इसको लेकर भारत से भिंड के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे भरत चतुर्वेदी ने जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित शिखर सम्मेलन के मुख्य सभा कक्ष से कहा कि इस जटिल समस्या से निपटने के लिए बड़े देशों की भूमिका अहम रहेगी।

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे हैं भरत चतुर्वेदी

बता दें कि इंडिया की ओर से बात रखने वाले भरत चतुर्वेदी भिंड के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड नेशंस के कार्यक्रम में चंबल के भिंड से लेकर यहां तक पहुंचने में ईश्वर की कृपा और बड़ों का आशीर्वाद रहा है। भरत ने जलवायु परिवर्तन पर पूरी दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखा और समस्या से निपटने के लिए विचार सांझा किए।

यह भी पढ़ें:

MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, आरोपी किसानों की पैरवी नहीं करेगा MP High Court बार एसोसिएशन

Tags :
AzerbaijanBakuBharat ChaturvediBhind NewsClimate ChangeClimate Change SummitCOP29 ConferenceForeign NewsFormer Minister Chaudhary Rakesh SinghIndia's Latest NewsInternational NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsTrending NewsUnited Nations Climate Change SummitUnited Nations SummitViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article