मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhil Banjara Fight: भील और बंजारा समुदाय के बीच खूनी संघर्ष के बाद आगजनी और हिंसा

Bhil Banjara Fight: गुना में भील और बंजारा समुदायों के बीच जमीनी विवाद के बाद हिंसा भड़क गई। भीलों ने बंजारा समुदाय के घरों में आग लगा दी गई।
08:20 PM Nov 26, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Bhil Banjara Fight: गुना। जिले के फतेहगढ़ इलाके के पन्हेटी गांव में मंगलवार को भील और बंजारा समुदाय के बीच बवाल हो गया। यह विवाद 31 अक्टूबर को हुए झगड़े के बाद और बड़ गया। इसमें भील समाज का एक व्यक्ति घायल हो गया था। उसके बाद इंदौर में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान कल शाम को उस व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद भील समाज के लोग आक्रोशित हो गए और बंजारा समाज के घरों में आग लगा दी।

भील-बंजारों के बीच संघर्ष

भीलों ने बंजारा समुदाय के लोगों के घर जला दिए और उनके ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और कार में आग लगा दी। साथ ही घरों में रखे सामान को भी जला दिया। 31 अक्टूबर को फॉरेस्ट की जमीन को लेकर भील और बंजारा समाज के बीच विवाद हुआ था। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। बंजारा समाज के एक व्यक्ति को भोपाल और भील समाज के एक व्यक्ति को इंदौर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।

गल सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार और रिश्तेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सुबह करीब 11 बजे भील समाज के लोग बंजारा समाज के घरों पर हमला कर दिए। उन्होंने दस से बारह घरों में आग लगा दी, जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। उपद्रवियों ने मक्का के खलियानों में भी आग लगा दी। आगजनी में घरों में रखा हुआ लाखों का सामान जल कर खाक हो गया।

पुलिस का यह है कहना

SDOP विवेक अस्थाना ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था। सोमवार को भील समाज के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार को बंजारा समाज के घरों में आगजनी की गई है और अब नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें: IPL Players In Ujjain: आईपीएल से पहले महाकाल के चरणों में 9 क्रिकेटर्स ने टेका माथा, नंदी के कान में मांगी मनोकामना

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Datia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दतिया में मां पीतांबरा देवी के दरबार में की पूजा

Tags :
Banjara houses burntBhil Banjara FightCrime NewsGuna Newshouses set on fireMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRuckus between Bhil and Banjara communityएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article