Bhim Army Protest: बड़ा मलहरा जनपद सीईओ के खिलाफ भीम आर्मी में आक्रोश, प्रदर्शनकारियों ने फूंका पुतला
Bhim Army Protest: छतरपुर। जिले के बड़ा मलहरा जनपद सीईओ के खिलाफ भीम आर्मी ने मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए चौबे तिराहे पर सीईओ का पुतला फूंका। इसके बाद एसपी और कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानते हैं पूरा मामला।
सीईओ का फूंका पुतला:
बता दें कि बड़ा मलहरा जनपद सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा पर जनपद उपाध्यक्ष छन्नूलाल अहिरवार ने उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाया। छन्नूलाल ने कहा कि सुरेश मिश्रा ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। उनके लिए जाति सूचक शब्द भी कहे।
इसके बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए बड़ा मलहरा थाने में आवेदन दिया था लेकिन अब तक सीईओ के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसी वजह से अब भीम आर्मी ने सीईओ के खिलाफ सड़कों पर आ गई और कार्रवाई की मांग करने लगी। प्रदर्शनकारियों ने सीईओ का पुतला फूंककर जोरदार प्रदर्शन किया।
आंदोलन की दी चेतावनी:
इसके बाद वे कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सीईओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। बीते एक सप्ताह से बड़ा मलहरा जनपद पंचायत राजनीति का अखाड़ा बन गई है। इससे पहले जनपद सीईओ विवादों में रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Gwalior News: अजब मामला! परिवार को डराने के लिए आधी रात को ढोल पर डांस करता है बदमाश, देता है धमकियां!
यह भी पढ़ें : Bhopal News: रामेश्वर शर्मा ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कलियासोत नदी को साबरमती रिवर फ्रंट जैसा