मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Basement News: भिंड में बेसमेंट में चल रहे बैंक, हॉस्पिटल और ऑफिसेज, दिल्ली की तरह हो सकता है हादसा

Bhind Basement News: भिंड। हाल ही दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद प्रशासन ने बेसमेंट में कोचिंग और अन्य संस्थान चलाने पर रोक लगा दी थी। परन्तु भिंड शहर के बीचोंबीच बेसमेंट में बैंक, हॉस्पिटल्स, हॉस्पिटल्स, प्राईवेट कॉर्मशियल प्रतिष्ठान जैसे पुस्तक...
05:55 PM Aug 08, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Bhind Basement News: भिंड। हाल ही दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद प्रशासन ने बेसमेंट में कोचिंग और अन्य संस्थान चलाने पर रोक लगा दी थी। परन्तु भिंड शहर के बीचोंबीच बेसमेंट में बैंक, हॉस्पिटल्स, हॉस्पिटल्स, प्राईवेट कॉर्मशियल प्रतिष्ठान जैसे पुस्तक भंडार, वस्त्र भंडार, रेस्टोरेंट आदि आज भी संचालित हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात, इनमें सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम भी नही किए गए हैं।

बेसमेंट में चल रहे हैं शहर के बहुत सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान

यदि भिंड शहर के पुस्तक बाजार की बात करें तो यहां संचालित नागरिक सहकारी मर्यादित बैंक भी बेसमेंट में चल रहा है। इस बैंक में प्रवेश से लेकर निकलने (एग्जिट) के लिए सिर्फ एक ही गेट है, जहां से बैंक के सभी खाता धारकों का आना जाना होता है। इनमें से कई खाता धारकों का बैंक में हर रोज आना-जाना होता है।

शहर में इसी प्रकार डाकघर, कपड़ों के शो रूम से लेकर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। आखिर इन पर कब कार्रबाई की जाएगी, ये देखने वाली बात होगी। आखिर बैंक, डाकघर से लेकर बेसमेंट में चलने वाले संचालित जेएएम हॉस्पीटल सहित कई शो रूम दिल्ली हादसे के बाद सबक क्यों नही ले रहे हैं।

दिल्ली बेसमेंट ट्रेजेडी से भी नहीं सीखा

हाल ही दिल्ली में बेसमेंट में चलने वाले एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पानी भर जाने के कारण विद्यार्थी भाग नहीं पाए थे। इसकी वजह से कई बच्चों की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने बेसमेंट में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद देश भर में यही मांग होने लगी कि बेसमेंट में चलने वाली व्यापारिक तथा अन्य भीड़भाड़ वाली गतिविधियों को रोकने तथा उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

MP Board Exam Date 2024: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10th, 12th का एग्जाम डेट टाईम टेबल

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

Tags :
basement news in bhindBhind Basement NewsBhind NewsBhind News in hindiMP newsMP News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article