Bhind Chori News: चोरी का अजीबोगरीब मामला, सिर्फ किसानों के ही होती हैं चोरियां
Bhind Chori News: भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा नगर परिषद क्षेत्र से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां अज्ञात चोर पिछले करीब एक माह से एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन सभी वारदातों में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ किसानों के ही उपकरणों की चोरियां हो रही हैं।
ट्यूबवेल को ही बनाते हैं निशाना
इसमें भी खास बात यह है कि चोर सूने पड़े ट्यूबवेलों को ही अपना निशाना बनाते हैं। ये चोर ट्यूबवेल के बोर में अंदर डली केबल में तार निकाल लेते हैं। ट्यूब के कमरों में ताला लगा होने के बावजूद भी कुंदी काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आज फिर पंचमुखी हनुमान जी के सामने ना सिर्फ बिजली के सरकारी खंभों की लाइन काटकर ले गए बल्कि दो किसानों के ट्यूबवेल पर भी अज्ञात चोर (Bhind Chori News) झटका मशीन एवं पानी की लेजम को भी उठा कर ले गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, चोरों को पकड़ने की कही बात
चोरी की सूचना मिलने के बाद ऊमरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि उन्हें अकोड़ा क्षेत्र में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी होने की सूचना मिली है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़ें: