Bhind City News: भिंड पुलिस ने ढूंढे 51 लाख रुपए की कीमत के 221 गुमशुदा मोबाइल, ऐसे किया यह कारनामा
Bhind City News: भिंड। जिले में लगातार गुम हो रहे मोबाइलों को लेकर जिला पुलिस ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। पुलिस ने 51 लाख रुपए की कीमत के 221 स्मार्टफोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिंड जिले में गुम हो रहे मोबाइलों के आवेदन पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ. असित यादव को लगातार प्राप्त हो रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने उक्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें ट्रैस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानों को CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल ट्रैस कर सभी थाना स्टाफ एवं सायबर सेल टीम को शीघ्र बरामद करने के काम पर लगाया गया।
CEIR पोर्टल के जरिए ढूंढे गए सभी मोबाइल
वरिष्ठ अधिकारियों के निदेर्शों के परिपालन में उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) दीपक तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये सायबर सेल टीम एवं समस्त थानों की टीम ने गुमशुदा मोबाइल सम्बन्धी आवेदनों (Bhind City News) पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के मोबाइलों को ट्रैस कर बरामद किया। इसके लिए विशेष तौर पर सायबर सेल द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से समस्त थानों को प्रशिक्षण देकर मोबाइल को ट्रैस करने हेतु निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।
मार्च 2024 से अब तक कुल 221 मोबाइल हुए ट्रैस
अभी तक CEIR पोर्टल के माध्यम से जिला भिंड में मार्च-2024 से आज दिनांक तक कुल 221 मोबाइलों को ट्रैस कर बरामद किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 51 लाख रुपए आंकी गई है। उक्त सभी मोबाइलों को जिला भिंड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तथा देश के अन्य राज्य यथा गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल, असम, छत्तीसगढ से बरामद किए गए हैं। पुलिस कंट्रोल रुम, जिला भिंड में आयोजित कॉन्फ्रेंस में भिंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, सायबर सेल की टीम एवं थानों की टीम द्वारा गुमशुदा मोबाईलों (Bhind City News) को उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया है।
गुमशुदा मोबाइल सौंपे गए उनके मालिकों को
जिन स्मार्टफोन्स को पुलिस ने बरामद किया है, वे मोबाइल भारतीय सेना के जवान, होमगार्ड, पुलिस में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेंट, गृहणी महिला, अध्यापक, पत्रकार एवं आमजन आदि के थे। इनमें से कुछ आवेदक ऐसे हैं जो दुबारा मोबाइल खरीद ही नहीं पाए। कई लोगों द्वारा बताया गया कि रास्ते में काम पर जाते समय मोबाइल गुम हो गया था परन्तु जब आज मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। मोबाइल धारकों को मोबाइल वापस मिलने पर सभी के चेहरों पर पुनः मुस्कान आ गई। मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों, सायबर सेल तथा थाना स्तर पर कार्यरत पुलिस की टीम का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें: