Bhind City News: भिंड में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन, कांग्रेस करेगी मंत्री का घेराव
Bhind City News: भिंड। जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का काम चल रहा है। सरकार और स्थानीय प्रशासन के कई दावों के बाद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां दिन में सब कुछ ठीक दिखता है और रात में शुरू होता है अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का असली खेल। इस पूरे मामले को लेकर खनिज विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। अवैध रेत निकालने (Bhind City News) और उसका परिवहन करने के कई वीडियो वायरल होने के बाद भी खनिज विभाग इन पर रोक नहीं लगा पा रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उठाए अवैध रेत उत्खनन पर सवाल
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का धंधा खूब फल-फूल रहा है। मान सिंह कुशवाहा ने रिद्धि सिद्धि कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जप्त रेत भंडारण के नाम पर रॉयल्टी काटने के लिए नियम विरुद्ध तरीके से कंपनी के द्धारा नाके लगाए गए हैं। मानसिंह कुशवाहा ने बताया कि जितने घन मीटर का रॉयल्टी काटने का रिद्धि सिद्धि कंपनी को ठेका मिला है, उससे कही अधिक रेत सप्लाई हो चुकी है। कंपनी जिले के राजस्व को चूना लगा रही है, जबकि जिन भंडारण के नाम पर रॉयल्टी मिली है, वहां से करीब 5 किलोमीटर दूर नाके लगाए गए हैं जो नियम विरुद्ध हैं। अभी तक खनिज विभाग एवं जिला प्रशासन ने यह भी सार्वजनिक नहीं किया कि कितने नाके हैं और कहां-कहां नाके लगाए गए हैं।
रेत को लेकर प्रभारी मंत्री का कांग्रेस करेगी घेराव
भिंड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल 29 अगस्त को भिंड दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा है कि अवैध रेत उत्खनन (Bhind City News) एवं परिवहन को लेकर कांग्रेस भिंड में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल के आगमन पर उनका घेराव करेगी और अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के साथ-साथ जिले की अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस