मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind City News: आंखों के ऑपरेशन के बाद बुजुर्गों को आंखों से दिखना हुआ बंद, लगाया लापरवाही का आरोप

गोरमी थाना क्षेत्र के लोगों ने एक अस्पताल एवं वहां कार्यरत डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा है कि करीब आधा दर्जन बुजुर्गों को यहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है।
08:47 PM Dec 18, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Bhind City News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने निकल कर आया है। यहां गोरमी थाना क्षेत्र के लोगों ने एक अस्पताल एवं वहां कार्यरत डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा है कि करीब आधा दर्जन बुजुर्गों को यहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है। इसकी शिकायत लेकर बुजुर्ग थाने पर पहुंचे थे। हालांकि थाना प्रभारी ने उन्हें कहा कि आपका मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है और आप अपनी इस समस्या को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मिलें।

मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद दिखाई ना देने का डॉक्टर पर लगा आरोप

चपरा गांव के लोगों ने बताया कि भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के कृपे का पुरा में 9 दिसंबर को कालरा हॉस्पिटल ठाठीपुर ग्वालियर के द्वारा आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में आधा दर्जन से अधिक लोगों को ऑपरेशन के लिए ग्वालियर ले जाया गया जहां उनका मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें आंखों से दिखना बंद हो गया। एक बुजुर्ग ने आरोप (Bhind City News) लगाया कि उसने दाहिनी आंख के ऑपरेशन के लिए बताया था परंतु उसकी बाई आंख का ऑपरेशन कर दिया गया।

पुलिस थाने में नहीं लिखी शिकायत, बताया स्वास्थ्य विभाग का मामला

शिकायत करने वाले सभी बुजुर्ग पीड़ितों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जब आंखों से दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने डॉक्टर को भी बताया। डॉक्टर ने उन्हें कहा कि ड्रॉप डालने के बाद दिखाई देने लगेगा, मगर उन्हें अब तक दिखाई नहीं दे रहा है जिसको लेकर सभी पीड़ित नजदीकी थाना पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने बुजुर्गों को समझाइश देते हुए कहा आपका मामला (Bhind City News) स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है। आप इसकी शिकायत जिला स्वास्थ्य अधिकारी से करें। इस पर सभी पीड़ितों ने अब भिंड जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर से शिकायत करने की भी बात कही है।

यह भी पढ़ें:

MP Kisan Protest: लहसुन की महंगाई से आम आदमी परेशान, किसानों ने भी किया विरोध प्रदर्शन

ED Action On Congress Leader: कांग्रेस के इस नेता के घर ईडी का छापा, गोवा में कसीनो होने की निकलकर आ रही न्यूज

Indore ED Raid: ईडी छापे के दौरान अवैध हथियार बरामद, ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़ा था व्यापारी

Tags :
bhind city newsbhind local newsBhind NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article