Bhind Collector: भिंड कलेक्टर की प्राइवेट गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे

भिंड कलेक्टर की ही गाड़ी पर माफिया ने फायरिंग कर दी हालांकि इस हमले में कलेक्टर बाल-बाल बच गए।
bhind collector  भिंड कलेक्टर की प्राइवेट गाड़ी पर हमला  बाल बाल बचे

Bhind Collector: भिंड। मध्य प्रदेश में सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन ले रही है फिर भी अपराध कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिंड जिले में सामने आया है। यहां भिंड कलेक्टर की ही गाड़ी पर माफिया ने फायरिंग कर दी हालांकि इस हमले में कलेक्टर बाल-बाल बच गए। फायरिंग की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

अवैध रेत खनन को रोकने के लिए कलेक्टर गाड़ी लेकर पहुंचे थे

मामला भिंड जिले की ऊमरी थाना क्षेत्र, ऊमरी कस्बे का बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार देर रात भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिलने पर प्राइवेट गाड़ी से चेकिंग के लिए निकले थे। तभी ऊमरी थाना क्षेत्र में एक रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर आया तो कलेक्टर ने ट्रैक्टर को रोककर पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने कलेक्टर (Bhind Collector Attacked)की प्राइवेट गाड़ी में टक्कर मार दी और रेत माफियाओं की ओर से पथराव किया गया। उसके बाद कलेक्टर की प्राइवेट गाड़ी की तरफ से भी रेत माफियाओं पर फायरिंग की सूचना भी मिली है जिससे रेत माफियाओं की गाड़ी का शीशा टूट गया।

अपने बचाव में कलेक्टर की गाड़ी से भी हुई फायरिंग

घटना की सूचना मिलने पर जब प्रशासन मौके पर पहुंचा तो कोई भी गाड़ी घटनास्थल पर नहीं मिली है। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को ऊमरी थाने में रखवाया गया है। घटना के कुछ अंश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, हालांकि पूरी घटना को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों के अनुसार जब कलेक्टर रेत से भरे ट्रैक्टर को रोक कर ऊमरी थाने ले जा रहे थे जबकि ट्रैक्टर चालक ने कलेक्टर (Bhind Collector) की गाड़ी को टक्कर मारी और रेत माफिया के साथ के लोगों ने पथराव भी किया। बचाव में कलेक्टर की गाड़ी से भी फायरिंग की गई जिसके चलते रेत माफियाओं की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पूरे मामले को लेकर अधिकारी पूरी तरह खामोश हैं।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP EOW Raid: एमपी में एक साथ कई जगह EOW छापे, छतरपुर में विधायक ने समर्थकों के साथ टीम को घेरा

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में एमपी के तीन लोगों की मौत, एक बुजुर्ग महिला लापता

MP Waqf Board: एमपी सरकार कराएगी वक्फ प्रोपर्टी का फिजिकल वेरिफिकेशन, जिला कलेक्टरों को जारी किए आदेश

Tags :

.