Bhind Congress News: BJP की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की जनसभा, लहार में शंखनाद की तैयारी

Bhind Congress News भिंड: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आगामी रणनीति को तैयारियों में जुट गई है। इस कड़ी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के आह्वान पर भिंड के लहार में 9...
bhind congress news  bjp की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की जनसभा  लहार में शंखनाद की तैयारी

Bhind Congress News भिंड: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आगामी रणनीति को तैयारियों में जुट गई है। इस कड़ी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के आह्वान पर भिंड के लहार में 9 अगस्त को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की विशाल जनसभा होनी है। लहार प्रशासन ने जनसभा को लेकर अनुमति दे दी है।

भिंड के लहार में कांग्रेस की विशाल जनसभा

बता दें कि भिंड के लहार में कांग्रेस की विशाल जनसभा को लेकर पहले प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन, अब लहार प्रशासन ने नवीन बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज के पास कार्यक्रम की अनुमति दे दी है। जनसभा को लेकर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा, "जिस स्थान पर कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी। उस स्थान पर किसी कारणवश अनुमति नहीं मिल पाई है। हालांकि, 9 अगस्त को कांग्रेस के विशाल जंगी प्रदर्शन के लिए लहार के नवीन बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज के पास कार्यक्रम की अनुमति मिल गई है।"

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन- कांग्रेस जिला अध्यक्ष

इसके साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि लहार के जंगी मैदान में आयोजित जनसभा में हजारों लोग शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। इस जनसभा के माध्यम से कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध का शंखनाद करने वाली है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: MP First Exclusive: विधायक अभय मिश्रा ने MP फर्स्ट पर किया बड़ा खुलासा, कहा- "डिप्टी सीएम विधायकों की लामबंदी कर बनना चाहते हैं CM"

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बता पुलिस महानिदेशक से ट्रांसफर करवाए, अब पकड़ा गया शातिर ठग

Tags :

.