Bhind Congress News: बिजली विभाग के जेई ने दिये ट्रांसफार्मर तोड़ने के आदेश, ऑडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस हुई हमलावर
Bhind Congress News: भिंड। जिले में एक विद्युत विभाग में पदस्थ जेई का एक ऑडियो वायरल हो गया है जिस पर खासा राजनीतिक हंगामा हो गया है। इस वायरल ऑडियो क्लिप में जेई अपने जूनियर कर्मचारी को करंट ट्रांसफार्मर तोड़ने के निर्देश दे रहा है। ऑडियो के आधार पर भिंड कांग्रेस ने आरोपी जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
बिजली विभाग का जेई दे रहा है ट्रांसफार्मर तोड़ने के निर्देश
दरअसल इन दिनों भिंड जिले के बिजली विभाग में पदस्थ जेई लोकेन्द्र राणा अपने अधीनस्थ कर्मचारी को फोन पर रसनौल फीडर पर (CT) करंट ट्रासफार्मर तोड़ने के निर्देश दे रहे हैं। उनकी इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हमारा चैनल इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो क्लिप को लेकर जिला कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही थाने में भी आरोपी जेई के खिलाफ एफआईआर (Bhind Congress News) दर्ज कराने की मांग की है।
कांग्रेस ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग
भिंड जिले के मौ में गोहद विधायक केशव देसाई एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के जेई के वायरल ऑडियो एवं लोगों के द्वारा कई शिकायतें मिलने पर जहां एक ओर मौ थाने में जेई लोकेंद्र राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा है तो वहीं दूसरी ओर मौ तहसील पहुंचकर तहसीलदार माला शर्मा को भी कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में जांच उपरांत जेई के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबित करने की मांग की गई है।
जेई को निलंबित नहीं करने पर कांग्रेस करेगी बड़ा जनआंदोलन
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा एवं गोहद विधायक केशव देसाई ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में विद्युत विभाग के जेई के द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है। कुशवाहा ने कहा कि जेई लोकेन्द्र राणा एक लोकसेवक होते हुए भी अपने विभाग को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यह एक अपराधिक कृत्य है इसलिए ऐसे लापरवाह अधिकारी को प्रथम दृष्टया यहां से हटाकर निलंबन जैसी कार्यवाही की जाए। गोहद विधायक केशव देसाई ने कहा कि उक्त आवेदन पर 10 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें: