मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Crime News: बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चार राज्यों की 17 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

Bhind Crime News: भिंड। जिला एसपी डॉ. असित यादव ने प्रेसवार्ता में करीब दो वर्ष पुराने मध्य प्रदेश के बहुचर्चित पुलिस प्रधान आरक्षक हत्याकांड का खुलासा किया है।
10:24 PM Mar 19, 2025 IST | Pushpendra

Bhind Crime News: भिंड। जिला एसपी डॉ. असित यादव ने प्रेसवार्ता में करीब दो वर्ष पुराने मध्य प्रदेश के बहुचर्चित पुलिस प्रधान आरक्षक हत्याकांड का खुलासा किया है। यहां पर बता दें कि आरोपी दो मर्डर, लूट, डकैती सहित 12 गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहा था। एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि आरोपी ने सिरसौदा में 22.05.23 को अपने चाचा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस प्रकार कुख्यात आरोपी को दबोचा!

18.01.2024 को आरोपी ने दूसरा मर्डर पुलिस के प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी 12 गंभीर अपराधों में फरार चल रहा था, जिसकी चार राज्यों के 17 थानों की पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी को भिंड जिले के गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़, फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत, ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, अमायन थाना प्रभारी वैभव तोमर एवं पुलिस टीम ने साइबर और मुखबिर की मदद से 65,000 के ईनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि आरोपी बड़ा शातिर था!

एसपी डॉ. असित यादव ने प्रेसवार्ता बताया कि आरोपी बाद ही शातिर दिमाग का था वह मोबाइल नहीं रखता था। साथ ही पुलिस से बचने के लिए वह ट्रक पर क्लीनर का काम भी करता था। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड एवं सिरसौदा में अपने चाचा की हत्या करने जैसे करीब 12 गंभीर मामलों में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। आखिरकार भिंड पुलिस ने कुख्यात आरोपी को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Narmada Crime News: पत्नी के रोज-रोज की धमकी से परेशान पति लगा रहा था फांसी, फिर ऐसे बची युवक की जान!

Shivpuri Crime: छह माह के मासूम को आग पर उल्टा लटकाया, आंखों की रोशनी गई, मामला दर्ज

Tags :
accused arrestedBhind Crime NewsBhind NewsBhind News in hindiCrime NewsHead Constable Murder CaseLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSP Dr. Asit Yadavtoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article