Bhind Crime News: 5 लाख रुपए के चोरी गए सामान सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Bhind Crime News: भिंड। भिंड देहात पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी गए 5 लाख रुपए के सामान को जप्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूने घर में रात्रि को ताला तोडकर चोरी के घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को मय चोरी गये माल मसरूका व मोटरसाईकिल के गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जप्त किए गए सामान की कुल कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है।
गहनों को बेचने की फिराक में थे आरोपी
थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति काले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल से सोने व चांदी के गहनों को बेचने की फिराक में नई गल्ला मण्डी के आसपास घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये नई गल्ला मण्डी के आसपास के क्षेत्र की घेराबन्दी कर दी। घेराबंदी के दौरान ही पुलिसकर्मियों को काले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।
पुलिस पूछताछ में हुआ वारदात का खुलासा
पुलिस ने उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली जिस पर उनके पास से सोने-चांदी के गहने मिले। जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने 8 अक्टूबर की रात जखमौली फार्म हाउस के पीछे अरविन्द गोयल के घर में चोरी की वारदात (Bhind Crime News) करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही से चोरी किये सोने, चांदी के गहनों सहित सभी सामान को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: