Bhind Crime News: जमीनी विवाद के चलते जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं उनके लड़कों पर मारपीट का आरोप!
Bhind Crime News: भिंड। मामला भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के मटियावली मड़ोरी गांव का बताया जा रहा है। यहां घायल सुदामा ने आरोप लगाते हुए बताया कि भिंड जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल और उनके लड़ाकों ने जमीन विवाद के चलते पीड़ित और उनके परिवार के साथ मारपीट कर दी। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप
घायल सुदामा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने छोटे तहसीलदार राजावत से खेत खरीदा था। वह उसी खेत पर तार फेंसिंग कर रहे थे। तभी जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल एवं उनके साथ करीब 4 लड़के आए और उन्हें गालियां देने लगे। पीड़ित ने बताया कि घर की महिलाओं को भी गालियां दी गईं। इसके बाद जब हमने उन्हें रोका तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सुदामा बघेल को इलाज के लिए लहार सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उसका इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
लहार पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनके साथ नंदराम बघेल एवं उनके लड़कों ने मारपीट की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: Indore Local News: इंदौर में दंगा फैलाने वाले नहीं रह पाएंगे शहर में, आरोपियों को लटकाएंगे उल्टा - कैलाश विजयवर्गीय
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- नाम लेकर मैं अपना मुंह खराब करना नहीं चाहता