Bhind Crime News: मिठाई बेचने वाले ने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास, फिर ऐसे खुली पोल
Bhind Crime News: भिंड। प्रदेश में आए दिन क्राइम की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन भिंड जिले से आई एक घटना ने एक बार फिर सभी को शर्मसार किया है। यहां एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आखिर इंसान और कितना गिरेगा। इस तरह की घटनाओं से यही बात निकलकर आती है कि आज के समय में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। इंसान कब हैवान बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।
कॉटन कैंडी वाले ने की गंदी हरकत
दरअसल, जिले की एक जगह पर कॉटन कैंडी बेचने वाला फेरी वाला कैंडी बेच रहा था। उसने स्कूल स्कूल से घर जाते वक्त बच्ची को मुंबई की मिठाई खिलाने का लालच दिया। आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ झोपड़ी में ले गया और उसके साथ गंदी हरकत की। आरोपी ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ी वारदात बच्ची के साथ नहीं हुई। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को 20 रूपए दिए और उसे जाने दिया।
ऐसे खुली हैवान की पोल
जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी मां ने बच्ची के हाथ में रूपए देखे। इस पर उसकी मां ने पूछा कि यह रूपए किसने दिए? मासूम ने अपनी मां को पूरी घटना बयां करते हुए कहा कि अंकल ने गलत काम करने के बाद उसे 20 रूपए दिए। इतना सुनते ही बच्ची की मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए महिला ने अपने पति को सारी घटना की जानकारी दी। इस पर मासूम के पिता बच्ची को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। SDOP सौरव कुमार और थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने FIR दर्ज होने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी फेरी वाले को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जुआरियों पर कार्रवाई
वहीं, दूसरी घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र से है। यहां कुछ जुआरी बीहड में बारिश के चलते तिरपाल लगाकर जुआ खेल रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस और साइबर टीम ने 9 जुआरियों को अरेस्ट किया है। ये जुआरी हार-जीत का दांव लगाते गिरफ्तर हुए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 65 हजार रुपए की नगदी व 9 मोबाइल फोन जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: Cow Rescue Bhind: सांपों के बीच 4 दिन से कुएं में फंसी थी गाय, सूचना पर पहुंची टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू